शादी के 15 साल बाद पति को छोड़ प्रेमी संग उड़ गई बुलबुल

शादी के 15 साल बाद पति को छोड़ प्रेमी संग उड़ गई बुलबुल

Bihar News : सोशल मीडिया के जमाने में कौन किसके साथ जुड़ जाए... कब किससे प्यार हो जाए, कहा नहीं जा सकता। ताजा मामला बिहार का है, जहां दो बच्चों की मां को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक लड़के से प्यार हो गया। वह भी ऐसा प्यार कि दोनों ने एक दूजे के लिए जीने-मरने की कसमें खा ली। फिर क्या, महिला पति को छोड़ अपनी दोनों बेटियों को लेकर सोशल मीडिया वाले प्रेमी के साथ फरार हो गई। अपनी पत्नी के प्रेमी से अनभिज्ञ पति अब पुलिस को आवेदन देकर पत्नी और बच्चियों को वापस लाने की गुहार लगा रहा है।

पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही पूरे प्रकरण की जांच में जुटी है। पति-पत्नी और वो का पूरा मामला मुंगेर जिला अंतर्गत सफियाबाद ओपी क्षेत्र के हालिमपुर गांव का है। गांव का विक्की कुमार अपनी पत्नी बुलबुल देवी और दो बच्चों तथा मां के साथ रहता था। विक्की की शादी 15 वर्ष पहले (सन् 2009) में बुलबुल देवी से हुई थी। लेकिन 15 साल बाद बुलबुल को सोशल मीडिया पर चैटिंग करते हुए पटना के एक लड़के से प्यार हो गया। दोनों का प्यार इस कदर हुआ कि लोक मान मर्यादा के साथ-साथ अपने पति को छोड़ वह 3 जनवरी 2024 को अपने प्रेमी के साथ अपने दो बेटियों को लेकर फरार हो गई।

इसको लेकर पीड़ित पति ने सफियाबाद ओपी में आवेदन देकर अपनी पत्नी को वापस लाने की गुहार लगायी है। पति विक्की ने बताया कि पत्नी डॉक्टर को दिखाने के लिए 3 तारीख को अपने मायके धरहरा अपने छोटे भाई छोटू के साथ जा रही थी। सुबह ट्रेन पकड़ने के लिए निकली और वह भी अपने काम के लिए निकला, पर जब वह शाम को घर आया तो उसकी पत्नी वापस नहीं आई थी। उसने जब पता किया तो पता चला कि वह घर से अपने सारे कपड़े लेकर दोनों बेटियों के साथ निकल गई थी।

यह भी पढ़े बिहार में बदला स्कूलों का टाइम, इस तारीख से लागू होगी नई समय-सारिणी

छोटा भाई को ट्रेन पे उसने चढ़ा दिया, लेकिन स्वंय ट्रेन पर नहीं चढ़ी और वो बेटियों को लेकर भी चली गई। महिला का फोन भी बंद आ रहा है। पति ने बताया कि उसकी पत्नी किसी लड़के के साथ हमेशा बात किया करती थी। उसे शक है कि उसी लड़के के साथ वो भाग गई है। साथ में दोनों बेटियों को भी ले कर चली गई है। बुलबुल देवी के छोटे भाई ने बताया कि जब वह स्टेशन पर पहुंची तो उसे ट्रेन पर चढ़ा दिया और वो खुद नही चढ़ी और बोली की हम पीछे से आ जायेंगे, पर वो नहीं आई. इस मामले में सफियाबाद ओपी प्रभारी ने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े स्कूल में बच्चों को पढ़ाते समय डांस करने लगे गुरुजी, शराबी शिक्षक का Video वायरल

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में युवक के लिए काल बना सड़क पर सीना ताने ब्रेकर बलिया में युवक के लिए काल बना सड़क पर सीना ताने ब्रेकर
बलिया : रसड़ा-कासिमाबाद मार्ग स्थित रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के तिराहीपुर के समीप सड़क पर बने ब्रेकर से टकराकर बाइक पलटने...
बलिया का लाल BHU में गोल्ड मेडल से सम्मानित, स्वर्ण और रजत से सुशोभित हुए अभिनव शंकर
बलिया : सीने में दर्द हुआ और थम गई सहायक अध्यापक की सांसे, शोक की लहर
बलिया में छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक पर मुकदमा, ये वही मास्साब है; BSA ने बैठाई जांच
स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
अवैध सम्बंधों के शक में पत्नी और बेटे की हत्या कर फंदे पर झूल गया युवक
अब जनवरी में बजेगी शहनाई, क्योंकि...