फिल्मी कहानी से कम नहीं मॉडल दिव्या का मर्डर, मुख्य आरोपी ने बताई हत्या की वजह

फिल्मी कहानी से कम नहीं मॉडल दिव्या का मर्डर, मुख्य आरोपी ने बताई हत्या की वजह

गुरुग्राम : साइबर सिटी गुरुग्राम में 27 साल की मॉडल दिव्या पाहुजा की होटल में गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मंगलवार देर रात हुई दिव्या की हत्या की कहानी पूरी फिल्मी है।मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या के आरोपी अभिजीत सिंह समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ में कई बड़े खुलासे हुए हैं। दिव्या की हत्या के आरोप में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मॉडल टाउन निवासी अभिजीत सिंह, नेपाल निवासी हेमराज और ओमप्रकाश निवासी जलपाईगुडी पश्चिम-बंगाल के रूप में हुई।

ओम प्रकाश और हेमराज ने दिव्या की लाश को ठिकाने लगाने में अभिजीत की मदद की थी। इसके बदले में अभिजीत ने साथियों को 10 लाख रुपये दिए थे। कातिल अभिजीत के दोनों साथी दिव्या की लाश अभिजीत की नीले रंग की BMW कार संख्या DD03K240 की डिग्गी में डालकर ले गए थे। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हुआ था। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों ने पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं। मुख्य आरोपी होटल मालिक अभिजीत सिंह के अनुसार, वो होटल सिटी प्वाइंट का मालिक है। अभिजीत ने होटल को लीज पर दिया हुआ है। 


अश्लील फोटो दिखाकर मांगती थी पैसे 
पुलिस के अनुसार, अभिजीत सिंह की कुछ अश्लील फोटो दिव्या पाहुजा के पास थीं, जिन्हें लेकर वह अभिजीत को ब्लैकमेल करती थी। अभिजीत सिंह से खर्चे के लिए रुपये अक्सर लेती रहती थी और अब मोटी रकम ऐठना चाहती थी। दो जनवरी को होटल सिटी प्वाइंट में आरोपी अभिजीत सिंह, दिव्या पाहुजा के साथ पहुंचा और उसके फोन से अश्लील फोटो डिलीट करने चाहे, लेकिन दिव्या ने फोन का पासवर्ड नहीं बताया। इसी से नाराज होकर उसने दिव्या को गोली मार दी।

यह भी पढ़े PV Sindhu Marriage : पीवी सिंधु जल्द बनेगी दुल्हन, कौन होगा दूल्हा ? जानिएं कब और कहां होगी शादी

 
होटल स्टाफ के साथ कार में रखा शव
आरोपी अभिजीत ने बताया कि दिव्या पाहुजा की गोली मारकर हत्या करने के बाद उसने होटल में साफ-सफाई व रिसेप्शन का काम करने वाले हेमराज व ओम प्रकाश के साथ मिलकर उसके शव को अपनी बीएमडब्ल्यू कार में रखवाया। इस काम को करने के लिए आरोपी ने दोनों कर्मचारियों को करीब 10 लाख रुपये देने का लालच दिया था। इसके बाद आरोपी अभिजीत ने अपने दो अन्य साथियों को बुलाया और शव को ठिकाने लगाने के लिए अपनी कार उनको दे दी। पुलिस अब आरोपी के उन दो साथियों की तलाश कर रही है, जोकि कार में शव रखकर उसे ठिकाने लगाने के लिए लेकर गए थे।

यह भी पढ़े सड़क दुर्घटना में युवा IPS अधिकारी हर्षवर्धन की मौत

 
कौन थी मॉडल दिव्या?
गुरुग्राम के बलदेव नगर की रहने वाली दिव्या पाहुजा छोटे मोटे मॉडलिंग के काम भी करती थी। गुरुग्राम के गांव गाड़ौली निवासी गैंगस्टर संदीप गाड़ौली की वह कथित गर्लफ्रेंड थी। संदीप गाडौली का गुरुग्राम पुलिस ने वर्ष 2016 में मुंबई में एनकाउंटर किया था। हालांकि इस एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए दिव्या पाहुजा और संदीप गाडौली की मां ने गुरुग्राम पुलिस के पांच कर्मचारियों के खिलाफ संदीप की हत्या का केस दर्ज कराया था।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार को थाना सेक्टर-14 को सूचना मिली थी कि होटल सिटी प्वाइंट में किसी महिला की हत्या कर दी गई है। सेक्टर-14 थाना पुलिस की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। जांच में पता चला कि होटल में बलदेव नगर निवासी दिव्या की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए कहीं बाहर ले जाया गया है। मृतका की बहन की शिकायत पर पुलिस ने हत्या समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया। 

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : प्रशासनिक अधिकारियों ने सुलझाया मामला, अन्नपूर्णा भवन बनने का रास्ता साफ Ballia News : प्रशासनिक अधिकारियों ने सुलझाया मामला, अन्नपूर्णा भवन बनने का रास्ता साफ
Ballia News : पिछले एक पखवारे से अन्नपूर्णा भवन के निर्माण को लेकर चल रहा उठा पटक रविवार को समाप्त...
Road Accident in Ballia : सड़क हादसे में बालिका समेत दो की मौत, मचा कोहराम
बलिया का लाल बना सैन्य अफसर : अनुराग सिंह के कंधे पर चमका लेफ्टीनेंट का स्टार, अगराया गांव जवार
बलिया में युवक के लिए काल बना सड़क पर सीना ताने ब्रेकर
बलिया का लाल BHU में गोल्ड मेडल से सम्मानित, स्वर्ण और रजत से सुशोभित हुए अभिनव शंकर
बलिया : सीने में दर्द हुआ और थम गई सहायक अध्यापक की सांसे, शोक की लहर
बलिया में छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक पर मुकदमा, ये वही मास्साब है; BSA ने बैठाई जांच