रिटायर्ड असिस्टेंट कमिश्नर के सिपाही बेटे ने किया सुसाइड
महाराष्ट्र : ठाणे के मुंब्रा इलाके में एक पुलिस कांस्टेबल ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लिया। कांस्टेबल स्वपनिल बुधवंत (40) पिछले एक महीने से छुट्टी पर थे। उन्हें इसी सप्ताह ड्यूटी पर लौटना था। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, स्वपनिल किसी बीमारी से पीड़ित था। उसी के लिए उसने छुट्टी ली थी और बीमारी से तंग आकर ही उसने आत्महत्या कर ली।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्वनिल ने सोमवार को अपने घर में जहर खा लिया। परिजनों ने उसे कमरे में पड़ा देखा तो तुरंत मुंबई के मुलुंद अस्पताल पहुंचाया, लेकिन जहर का असर इस कदर हो चुका था कि उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। पुलिस ने स्वपनिल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि बीमारी से तंग आकर स्वपनिल ने सुसाइड किया, फिर भी पुलिस इस मामले को हर एक एंगल से जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि स्वपनिल के पिता भी पुलिस फोर्स में असिस्टेंट कमांडेंट थे। अब वो रिटायर हो चुके हैं।
Comments