बलिया : वायरल वीडियो ने खोली बेसिक शिक्षा की पोल, बीएसए ने लिया एक्शन
On
बलिया। शासन-प्रशासन की मंशा के बाद भी बुनियादी शिक्षा अपनी बदहाली से उबर नहीं पा रही है। कोविड काल के बाद स्कूल खुल गये है, पर कुछ शिक्षक अभी भी ड्यूटी से परहेज कर रहे है। ऐसे कई मामले सामने आ चुके है। इसी बीच, शिक्षा क्षेत्र रसड़ा में स्कूल संचालन रसोईया द्वारा करने का मामला पकड़ में आया है। बीएसए ने सम्बंधित स्कूल के सभी शिक्षकों का वेतन रोक दिया है।
शिक्षा क्षेत्र रसड़ा के प्राथमिक विद्यालय मनिहा का एक वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा है। वीडियो में प्रधानाध्यापक कक्ष में ताला लटका दिख रहा है, जबकि रसोइया स्कूल खोलकर बैठी है। वायरल वीडियो में रसोईया यह कहती दिख रही है कि स्कूल वही खोलती है। गुरुजी का कोई ठीक नहीं कि कब आयेंगे। वायरल वीडियो का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण सिंह ने न सिर्फ संज्ञान लिया है, बल्कि विद्यालय के सभी शिक्षकों का वेतन रोक दिया है। बीएसए ने कहा कि रसोईया के बयान से स्पष्ट है कि वहां प्रभावी निरीक्षण की कोई व्यवस्था नहीं है। मामले की जांच की जा रही है। सम्बंधित प्रधानाध्यापक और शिक्षकों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया का लाल बना सैन्य अफसर : अनुराग सिंह के कंधे पर चमका लेफ्टीनेंट का स्टार, अगराया गांव जवार
15 Dec 2024 19:50:18
Ballia News : भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से पासिंग आउट परेड के बाद जिले के सोहांव विकासखंड के चौरा निवासी...
Comments