बलिया में सेना का जवान गिरफ्तार, फर्जी Address पर कर रहा था नौकरी
On
बलिया। गड़वार थाना पुलिस ने सेना के उस जवान को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी पता, आधार कार्ड व प्रधान का हस्ताक्षरयुक्त निवास प्रमाण पत्र बनवाकर नौकरी कर रहा था। आगरा का यह युवक राजपूताना राइफल्स में तैनात था। पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी। इसे गड़वार पुलिस ने त्रिकालपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया।
गड़वार थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि युवक का नाम राम कुमार पुत्र होम सिंह है। यह मूलरूप से आगरा जनपद के खेड़ा राठौर थाना क्षेत्र अंतर्गत घोसली का निवासी है। राम कुमार ने गड़वार थाना क्षेत्र के हजौली गांव का फर्जी पता, आधार कार्ड तथा निवर्तमान प्रधान का फर्जी हस्ताक्षर कर निवास प्रमाण पत्र बनवाकर 05 जनवरी को वाराणसी में आयोजित सेना भर्ती में नौकरी चयनित होकर नौकरी पा लिया था। उसके दस्तावेज सत्यापन के लिए सात जुलाई को गड़वार थाने पर आया था। थाने के एसआई सिद्धनाथ ने सत्यापन के लिए हजौली गांव में पहुंचे तो पता चला कि इस नाम का कोई भी व्यक्ति गांव में नहीं है। शक के आधार पर एसआई ने निवर्तमान प्रधान आरती सिंह से निवास प्रमाण पत्र दिखाया तो उन्होंने अपना हस्ताक्षर होने से इंकार कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी, ताकि सच्चाई सामने आये। इसी बीच, राम कुमार अपने वेरिफिकेशन के लिए शनिवार को थाने आ रहा था, तभी ताखा चौकी प्रभारी कमला सिंह यादव ने उसे त्रिकालपुर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना पता आगरा बताया। कबूल किया कि नौकरी पाने के लिए उसने फर्जी तरीके से तैयार किया था। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया में युवक के लिए काल बना सड़क पर सीना ताने ब्रेकर
15 Dec 2024 18:49:02
बलिया : रसड़ा-कासिमाबाद मार्ग स्थित रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के तिराहीपुर के समीप सड़क पर बने ब्रेकर से टकराकर बाइक पलटने...
Comments