बलिया : निवर्तमान डीएम की याद में बनाई रेत पर कलाकृति, CDO के नेतृत्व में कुछ यूं दी विदाई
On
बलिया। ट्रांसफर को नौकरी का एक हिस्सा है, पर जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही के स्थानांतरण से अधिकारियों-कर्मचारियों में निश्चित रूप से थोड़ी उदासी देखने को मिला। इसकी वजह थी उनका सरल, सहज व कुशल व्यवहार। उनके सम्मान में आयोजित समारोह में ऐसा साफ देखने को भी मिला। सैंड आर्टिस्ट रूपेश सिंह ने तो श्री शाही की याद में कलेक्ट्रेट में रेत की शानदार कलाकृति बना दी। यह कलाकृति कुछ दिनों तक उनकी यादों को ताजा रखेगी। यहां से जाते समय जिलाधिकारी भी कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलाकृति को देखा। उन्होंने रूपेश का नाम जल्द ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में शामिल होने की कामना करते हुए बधाई शुभकामनाएं दी।
सीडीओ के नेतृत्व में अधिकारियों ने दी भव्य विदाई
निवर्तमान डीएम श्रीहरि प्रताप शाही के स्थानांतरण के बाद उनका सम्मान समारोह दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा। इससे पहले शुक्रवार की देर रात ऑफिसर्स क्लब में सीडीओ विपिन जैन के नेतृत्व में अधिकारियों ने विदाई समारोह का आयोजन किया। इसमें सपरिवार पहुंचे श्री शाही का सभी ने मेन गेट से ही गुलाब की पंखुड़ियों की बरसात कर स्वागत किया। इसके बाद आयोजित कार्यक्रम में बलिया की विभिन्न स्मृति भेंट करते हुए उनके साथ के सुखद अनुभवों को साझा किया। सिटी मजिस्ट्रेट नागेन्द्र सिंह, एसडीएम सदर राजेश यादव, एसडीएम बैरिया प्रशांत नायक, एसडीएम रसड़ा मोतीलाल यादव, एसडीएम सिकन्दरपुर अभय सिंह, एसडीएम बेल्थरा सर्वेश यादव समेत लगभग सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया में युवक के लिए काल बना सड़क पर सीना ताने ब्रेकर
15 Dec 2024 18:49:02
बलिया : रसड़ा-कासिमाबाद मार्ग स्थित रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के तिराहीपुर के समीप सड़क पर बने ब्रेकर से टकराकर बाइक पलटने...
Comments