बलिया : खेलते-खेलते परिवार को कभी न भूलने वाला गम दे गया मासूम श्लोक
On
बांसडीह, बलिया। खेलते-खेलते एक मासूम बालक तालाब में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी। इससे परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।
बांसडीह नगर पंचायत के वार्ड नम्बर तीन निवासी उमेश मिश्र के साथ उनका तीन वर्षीय पुत्र श्लोक अपनी बड़ी बहन तृषा एवं तृप्ति संग रोज अपने घर के पास शिवरात्रि पोखरा शिव मंदिर पर जाता था। मंगलवार की शाम को भी पिता के साथ श्लोक तथा उसकी बहने मंदिर पोखरा पर गई थी। श्लोक अपनी बहनों के साथ मंदिर के पास खेल रहा था। वहीं, पिता उमेश मिश्र मंदिर के पास ही किसी से बातचीत कर रहे थे। इसी बीच खेलते समय पैर फिसलने से श्लोक मंदिर के पास वाले तालाब में डूब गया। काफी देर बाद श्लोक कही दिखाई नहीं दिया तो पिता उमेश ने मंदिर सहित आसपास खोजबीन शुरू किया। इसी बीच, तालाब में उतराए श्लोक पर उनकी नजर पड़ी। आनन-फानन में श्लोक को निजी चिकित्सक के यहां पहुंचाया गया, लेकिन देर हो चुकी थी। श्लोक की मौत ने परिवार को झकझोर कर रख दिया है।
विजय कुमार गुप्ता
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया में छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक पर मुकदमा, ये वही मास्साब है; BSA ने बैठाई जांच
15 Dec 2024 14:18:26
Ballia News : शिक्षा क्षेत्र बेरूआरबारी के एक स्कूल से गुरु-शिष्य रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया, जिसमें...
Comments