बलिया जेल अधीक्षक सस्पेंड, नया जेल अधीक्षक बनाये गये लाल रत्नाकर सिंह
On
बलिया। कुछ दिनों से जिला जेल में हो रहे उपद्रव मामले में जिम्मेदारों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है। शासन ने जेल अधीक्षक यूपी मिश्र को निलंबित करने के साथ ही डॉ. संपूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ से संबद्ध कर दिया है। इनके अलावा जेल के कई अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों पर निलंबन की तलवार लटकी है। वहीं, जिला कारागार बिजनौर के अधीक्षक लाल रत्नाकर सिंह को बलिया भेजा गया है। साथ ही आजमगढ़ जिला कारागार में तैनात कारापाल (जेलर) राजेंद्र सिंह का भी स्थानांतरण बलिया किया गया है। दोनों अफसरों को तत्काल ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं।
गौरतलब हो कि जेल अधीक्षक यूपी मिश्रा के कार्यभार संभालने के बाद से ही जिला जेल में कुछ न कुछ बवाल हो रहा था। पहली बार 14 जुलाई को मोबाइल आदि की बरामदगी के लिए हुई चेकिंग के बाद जिला कारागार में बवाल हुआ था। डीएम-एसपी को जेल में आना पड़ा था। आठ अगस्त को डीएम अदिति सिंह व तत्कालीन एसपी डॉ. विपिन ताडा ने जेल का निरीक्षण किया तो कुछ मोबाइल व चार्जर आदि मिले। इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी। इसके बाद तीन बंदियों को गैर जनपद स्थानांतरित कर दिया गया था। अब जेल अधीक्षक को निलंबित किया गया है।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया में युवक के लिए काल बना सड़क पर सीना ताने ब्रेकर
15 Dec 2024 18:49:02
बलिया : रसड़ा-कासिमाबाद मार्ग स्थित रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के तिराहीपुर के समीप सड़क पर बने ब्रेकर से टकराकर बाइक पलटने...
Comments