बलिया : किसानों के समर्थन में सपा नेता सूर्यभान सिंह का ट्रैक्टर मार्च

बलिया : किसानों के समर्थन में सपा नेता सूर्यभान सिंह का ट्रैक्टर मार्च


बैरिया, बलिया। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर बैरिया में भी सपा नेताओं ने ट्रैक्‍टर मार्च निकाल कर दिल्‍ली में धरनारत किसानों का समर्थन किया। सपा नेता सूर्यभान सिंह ने जयप्रकाश नारायण की धरती से गणतन्त्र दिवस पर किसान बिल का विरोध किया। ट्रैक्टर पर राष्ट्रीय ध्वज लगाकर समर्थकों के साथ सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। 
बैरिया विधान सभा में अन्‍य नेताओं संग सपा नेता सूर्यभान सिंह ने किसानों के समर्थन में ट्रैक्‍टर मार्च निकाल किसानों का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार पर कृषि कानून मामले में तानाशाही का आरोप लगाया। कहा कि देश में ऐसी तानाशाही कभी देखने को नहीं मिली। किसान आंदोलन को हिंसक बनाकर खत्म करने की साजिश भी सरकार की ओर से रची गई थी। इस बात का खुलासा भी हो चुका है। मैं पूछना चाहता हूं कि देश में सरकार उस कानून को क्‍यों लागू करना करना चाह रही है, जिसे हमारे किसान भाई पसंद नहीं करते। सरकार क्‍यों अपनी जिद पर अड़ी है ? यह देश किसानों का है, युवाओं का है, महिलाओं का है। आज ही के दिन देश में अपना संविधान लागू हुआ था। इस दिन तीनों काले कृषि कानूनों को खत्‍म करने की घोषणा सरकार को कर देनी चाहिए थी, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया। सरकार दिल्‍ली में खून-खराबा कराना चाहती है। भाजपा की राजनीति ही ऐसी है। वह कभी भी सभी वर्ग के लोगों को लेकर चलने का काम नहीं करती। उन्‍होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग हमेशा किसानों के साथ है। जब तक किसानों की मांग को सरकार नहीं मान लेती, किसानों के साथ सपा का आंदोलन भी चलता रहेगा। उनके साथ रामबली यादव, अखिलेश गुप्ता, अरुण सिंह, चंदन सिंह, वीरेंद्र यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

शिवदयाल पांडेय 'मनन'

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में युवक के लिए काल बना सड़क पर सीना ताने ब्रेकर बलिया में युवक के लिए काल बना सड़क पर सीना ताने ब्रेकर
बलिया : रसड़ा-कासिमाबाद मार्ग स्थित रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के तिराहीपुर के समीप सड़क पर बने ब्रेकर से टकराकर बाइक पलटने...
बलिया का लाल BHU में गोल्ड मेडल से सम्मानित, स्वर्ण और रजत से सुशोभित हुए अभिनव शंकर
बलिया : सीने में दर्द हुआ और थम गई सहायक अध्यापक की सांसे, शोक की लहर
बलिया में छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक पर मुकदमा, ये वही मास्साब है; BSA ने बैठाई जांच
स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
अवैध सम्बंधों के शक में पत्नी और बेटे की हत्या कर फंदे पर झूल गया युवक
अब जनवरी में बजेगी शहनाई, क्योंकि...