कोरोना वैक्सीन : बलिया में 16 जनवरी से इन स्थानों पर लगेगी 'राहत की डोज'
On
बलिया। कोविड-19 टीकाकरण को लेकर जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला टास्क फोर्स की बैठक की। कहा कि जिले में 16 जनवरी को टीकाकरण का शुभारम्भ होगा। इसमें लगभग 11 हजार व्यकियों को टीका लगाया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग ने टीका लगाए जाने की व्यवस्था कर ली है। वहीं, एसडीएम एवं सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने सीएचसी/पीएचसी पर तैयारियां कर ले।
जिलाधिकारी ने कहा कि 17 सीएचसी/ पीएचसी स्थानों पर टीकाकरण लगाए जाने की व्यवस्था की गई थी। लेकिन प्रथम चरण में तीन स्थानों (जिला महिला अस्पताल बलिया, सीएचसी रसड़ा एवं सीएचसी सिकंदरपुर) पर ही टीकाकरण किया जाएगा। प्रत्येक सीएचसी पर 100 व्यक्तियों को ही टीका लगाया जाएगा। कोरोना वैक्सीन उक्त सीएचसी पर 15 जनवरी की शाम को ही पहुंच जाएगी। वहां होमगार्ड एवं पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी। प्रत्येक व्यक्ति को वोटर आईडी कार्ड चेक कर ही प्रवेश कराया जायेगा। उसे वेटिंग रूम में ही बैठाया जायेगा। कोरोना वैक्सीन पुलिस फोर्स के साथ ही जाएगी। बताया कि द्वितीय एवं तृतीय चरण में प्रत्येक सीएचसी/पीएचसी पर ज्यादा व्यक्तियों की संख्या बढ़ने की संभावना होगी। अगर वैक्सीन लगाने के बाद किसी व्यक्ति को किसी प्रकार की परेशानी होती है तो तत्काल सीएमओ को बताएं। सभी डॉक्टरों को सख्त निर्देश दिया कि कोरोना वैक्सीन को सावधानी से खोले। अगर टूट जाती है तो खराब होने की संभावना होगी। इस पर ध्यान रखने की जरूरत है। बैठक में डॉ. सीएमओ राजेंद्र प्रसाद, एसडीएम रसड़ा मोती लाल यादव, डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव, एसडीएम सिकंदरपुर एवं सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया का लाल बना सैन्य अफसर : अनुराग सिंह के कंधे पर चमका लेफ्टीनेंट का स्टार, अगराया गांव जवार
15 Dec 2024 19:50:18
Ballia News : भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से पासिंग आउट परेड के बाद जिले के सोहांव विकासखंड के चौरा निवासी...
Comments