बच्चों का संदेश होगा ज्यादा कारगर : पूनम शाही Ballia News
बलिया। प्रदर्शनी के अंतिम दिन गुरूवार को स्कूली छात्र-छात्राओं की ओर से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसमें जीजीआईसी की छात्रा अदिति मिश्रा द्वारा प्रस्तुत शास्त्रीय संगीत व वंदना को सबने स्नेह-प्रेम दिया। बतौर मुख्य अतिथि आकांक्षा समिति की अध्यक्ष पूनम शाही ने इसकी सराहना करते हुए कहा कि स्कूली बच्चों के अंदर जो प्रतिभा दिखी है, वो काबिले तारीफ है। अगर इसी तरह इनको मंच मिलता रहे तो इनकी प्रतिभा में और निखार आएगा। श्रीमती शाही ने स्कूली बच्चों को विशेष जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि इस बार कोई भी कृत्रिम लाइट नहीं जलाएंगे, मिट्टी के दीए से ही घर सजाएंगे। अगर इस संदेश को बच्चे अपने परिवार व आसपास पड़ोस में फैलाएंगे तो यह सबसे अधिक कारगर होगा। लोग जागरूक होंगे और हमारे पर्यावरण, प्रकृति के साथ हस्तशिल्पी कारीगरों का भी संरक्षण हो सकेगा। इस अवसर पर आकांक्षा समिति की सदस्या व एएसपी की पत्नी शीला यादव, डिप्टी कलेक्टर सीमा पांडेय, जीजीआईसी की अध्यापिकाएं व छात्राएं मौजूद थीं।
Comments