बलिया : नेत्र परीक्षण शिविर में चिकित्सकों ने दी यह सलाह
On
दुबहड़, बलिया। क्षेत्र के घोड़हरा स्थित मिडिल स्कूल परिसर में सोमवार को निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य प्रेमप्रकाश सिंह पिंटू एवं समाजसेवी अक्षय कुमार सिंह ने नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया। शिविर में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों का नेत्र परीक्षण कर चिकित्सकों ने निःशुल्क दवा दिया। शिविर में मोतियाबिंद के लगभग 50 मरीजों को चिन्हित कर ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण कराने का परामर्श दिया गया। बताया गया कि मोतियाबिंद के चिन्हित मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन कर लेंस प्रत्यारोपण, दवा एवं चश्मे का वितरण किया जाएगा।
इस मौके पर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. धनीशंकर सिंह ने बताया कि बदलते मौसम में लापरवाही के कारण आंखों में विभिन्न प्रकार के संक्रमण एवं कंजक्टिविटीज आदि रोग हो सकता है। समयानुसार आंखों का परीक्षण नहीं कराने पर आंखों के अंदर, पलकों, कार्निया, रेटीना ऑप्टिक तंत्रिका एवं आंखों के रक्त वाहिकाओं आदि में विभिन्न प्रकार के बैक्टीरियल एवं वायरस के संक्रमण का खतरा पैदा हो जाता है। इस परिस्थिति में आंखों को हाथों से कभी रगड़े नहीं। बार-बार स्वच्छ एवं ठंडे पानी से आंखों को धोते रहे। एवं अविलंब नेत्र रोग विशेषज्ञ से संपर्क करे। रविंद्र यादव, शैलेंद्र पांडेय, विमल गुप्ता, धनंजय यादव, संतोष सिंह, अरुण पटेल, बीके पांडेय मुनिनाथ यादव, हेमनाथ यादव, दिनेश यादव, मोहम्मद गुलाम रसूल, नसरुद्दीन, प्रमोद पांडेय आदि मौजूद रहे।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया में छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक पर मुकदमा, ये वही मास्साब है; BSA ने बैठाई जांच
15 Dec 2024 14:18:26
Ballia News : शिक्षा क्षेत्र बेरूआरबारी के एक स्कूल से गुरु-शिष्य रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया, जिसमें...
Comments