बलिया : कोरोना ने ली और पांच जान, मरीजों की संख्या में भी उछाल
On
बलिया। जिले में गुरुवार को न सिर्फ कोरोना मरीजों, बल्कि मौतों का भी ग्राफ में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया। कोरोना पाजिटिव केस 369 सामने आया, जबकि पांच लोगों ने जान गंवा दी। इसमें बसंतपुर एल-2 का चार व फेफना एल-1 का एक मरीज शामिल है। इस तरह यहां एक्टिव केस 3062 तथा मृतकों की संख्या 203 पहुंच गयी है। बावजूद इसके जिले में लापरवाही जारी है। ग्रामीण क्षेत्रों को कौन कहें, शहर में भी लोग बिना मास्क के ही घूम रहे हैं। कोरोना कर्फ्यू के बाद भी लुकाछिपी दुकानों का संचालन सुबह 7 बजे से पूर्वांह 11 बजे की बजाय दिन भर हो रहा है। यही नहीं, बाजारों में कभी कभी भीड़ इतनी बढ़ जा रही है कि कोरोना गाइडलाइन धड़ाम दिखने लगती है। शहर में बाजार खुलने के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया में युवक के लिए काल बना सड़क पर सीना ताने ब्रेकर
15 Dec 2024 18:49:02
बलिया : रसड़ा-कासिमाबाद मार्ग स्थित रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के तिराहीपुर के समीप सड़क पर बने ब्रेकर से टकराकर बाइक पलटने...
Comments