तीन बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या
अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक ही परिवार के पांच लोगों की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई है। शनिवार देर रात तीन बच्चों व उनके मां-बाप की हत्या से हड़कंप मच गया है। शुरुआती जांच में घटना के पीछे संपत्ति का विवाद बताया जा रहा है। दिल दहला देने वाली यह घटना इनायात नगर थाना क्षेत्र के खानपुर बरिया निसारु गांव की है। घटना की सूचना मिलते ही डीएम अनुज कुमार झा, एसएसपी शैलेश पांडे व एसपी (ग्रामीण) शैलेंद्र सिंह मौके पर पहुंच गये।
निसारु गांव में रमेश कुमार और उनका भांजा एक ही मकान में रहते थे। नवासे की जमीन को लेकर मामा-भांजे के बीच विवाद चल रहा था। चर्चा है कि शनिवार की देर रात भांजे ने अपने 35 वर्षीय मामा राकेश कुमार एवं मामी ज्योति सहित उनके तीनों बच्चों (एक बेटी और दो बेटे) की धारदार हथियार से हत्या कर फरार हो गया। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने बताया कि पां लोगों की हत्या का आरोपी भांजा और मामा एक ही मकान में रहते थे। प्रथम दृष्टया संपत्ति का विवाद सामने आया है, गांव वाले यही बता रहे हैं।आरोपी के परिजनों से पूछताछ की जा रही है। पांच पुलिस टीमें आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Comments