दबंगों का अजब दुस्साहस : सिपाही की वर्दी फाड़ी, सरकारी गाड़ी का शीशा तोड़ा और...

दबंगों का अजब दुस्साहस : सिपाही की वर्दी फाड़ी, सरकारी गाड़ी का शीशा तोड़ा और...

कासगंज : उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के गांव कादरगंज पुख्ता में पुलिस रेस्पोंस व्हीकल (पीआरवी) पर तैनात सिपाही और होमगार्ड के साथ मारपीट की। गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दी गई। मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों पर वसूली का आरोप लगा रहे थे, जबकि पुलिसकर्मियों का कहना है कि वह गांव में खेल-तमाशे के दौरान महिलाओं से छेड़छाड़ की संभावना की सूचना पर वहां पहुंचे थे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कादरगंज पुख्ता में कुछ लोग आकर रुके हैं। वह खेल-तमाशे और करतब दिखा रहे हैं। इससे वहां मेला सा लग रहा है। रविवार को यह सब चल रहा था और भीड़ लगी थी, तभी पीआरवी वहां पहुंची। पुलिसकर्मी कुछ लोगों से बातचीत करने लगे कि वहां मारपीट शुरू हो गई। कुछ लोग पुलिस की गाड़ी की खिड़की खोलकर अंदर बैठे सिपाही और होमगार्ड के साथ मारपीट करने लगे। वह उन पर वसूली का आरोप लगा रहे थे। उधर, घटना के शिकार हुए हेड कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह का कहना है कि डायल 112 पर किसी ने गांव में लगे मजमे में महिलाओं से छेड़छाड़ की संभावना व्यक्त की थी।

इसकी सूचना पर पुलिसकर्मी गांव पहुंचे थे। वहां कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया। मारपीट की। इस दौरान उनकी बर्दी फट गई और गाड़ी का शीशा भी टूट गया। उनके साथ मौजूद मुकेश कुमार और होमगार्ड अवधेश के साथ भी मारपीट की गई। मामले में हेड कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह ने सिकंदपुर वैश्य थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें गांव के हेमसिंह जाटव को नामजद किया गया है। उसके साथ तीन अन्य लोग भी बताए गए हैं।

यह भी पढ़े 12 दिसम्बर को बलिया आयेंगे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, ये है पूरा कार्यक्रम

वीडियो वायरल होने पर चर्चा में आई घटना
घटना तीन दिन पुरानी है, मगर प्रकाश में नहीं आ सकी। मंगलवार को जब घटना का वीडियो वायरल हुआ तो घटना चर्चा में आई। इसके बाद एएसपी जितेंद्र दुबे ने भी पुलिस के वाट्सएप मीडिया ग्रुप पर घटना को लेकर पुलिस की ओर से अपना बयान जारी किया। शुरूआत में मारपीट का शिकार हुए सिपाहियों ने भी बात छिपाई और आरोपित हेमसिंह जाटव को पकड़कर शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। अब वीडियो वायरल होने पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़े Road Accident in Ballia : सड़क हादसे में बालिका समेत दो की मौत, मचा कोहराम

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया से दोनों किशोरियों को साथ ले गई झारखण्ड पुलिस, ये हैं पूरी कहानी  बलिया से दोनों किशोरियों को साथ ले गई झारखण्ड पुलिस, ये हैं पूरी कहानी 
बैरिया, बलिया : भोजपुरी सिनेमा में हिरोइन बनाने के नाम पर झारखंड से बहला फुसलाकर आर्केस्ट्रा संचालक द्वारा लाई गई...
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद : बलिया में द्विवार्षिक अधिवेशन की सफलता को वेद ने झोंकी ताकत
Ballia News : प्रशासनिक अधिकारियों ने सुलझाया मामला, अन्नपूर्णा भवन बनने का रास्ता साफ
Road Accident in Ballia : सड़क हादसे में बालिका समेत दो की मौत, मचा कोहराम
बलिया का लाल बना सैन्य अफसर : अनुराग सिंह के कंधे पर चमका लेफ्टीनेंट का स्टार, अगराया गांव जवार
बलिया में युवक के लिए काल बना सड़क पर सीना ताने ब्रेकर
बलिया का लाल BHU में गोल्ड मेडल से सम्मानित, स्वर्ण और रजत से सुशोभित हुए अभिनव शंकर