सात फेरे के सातवें दिन दुल्हन ने कर दिया बड़ा कांड
On
शामली : शादी के सात दिन बाद ही एक दुल्हन अपने ससुरालियों को खाने में नशे की दवा देकर नकदी और जेवर समेटकर भाग निकली। घंटों बाद परिवार को होश आया तो सारा सामान बिखरा पड़ा मिला और बहू गायब थी। उन्होंने थाने पहुंचकर घटना की तहरीर दी और उसके बाद उपचार कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि बड़ौत क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की शादी 23 नवंबर को बागपत के गाधी गांव निवासी युवती के साथ हुई थी। बुधवार की शाम विवाहिता ने सभी के लिए खीर-पूड़ी बनाया और सबको साथ बैठकर खाने को कहा। खाते-खाते अचानक परिवार के सभी लोग बेहोश हो गए। कई घंटों बाद परिवार के एक व्यक्ति की आंख खुली तो उसने दूसरों को उठाया।
देखा तो विवाहिता कहीं नजर नहीं आई। कमरों में देखा तो जेवर, नकदी समेत विवाहिता के कपड़े भी गायब मिले। इसके बाद वह प्राथमिक उपचार के बाद स्थानीय थाने पहुंचे। घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी परविंदर कुमार चौधरी का कहना है घटना के संबंध में तहरीर मिली है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया से दोनों किशोरियों को साथ ले गई झारखण्ड पुलिस, ये हैं पूरी कहानी
15 Dec 2024 22:44:09
बैरिया, बलिया : भोजपुरी सिनेमा में हिरोइन बनाने के नाम पर झारखंड से बहला फुसलाकर आर्केस्ट्रा संचालक द्वारा लाई गई...
Comments