मेहंदी लगाए दूल्हे के आने का इंतजार कर रही दुल्हन, तभी पहुंची मौत की खबर

मेहंदी लगाए दूल्हे के आने का इंतजार कर रही दुल्हन, तभी पहुंची मौत की खबर

प्रयागराज। नैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत मामा-भांजा तिराहे के पास रीवा राजमार्ग पर बस की चपेट में आने से उस युवक की मौत हो गई, जिसकी बारात तीन घंटे के बाद ही निकलनी थी। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। खुशियां मातम में बदल गईं। हर तरफ चीख पुकार की आवाज सुनाई देने लगी। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
 
बताया जा रहा है कि घूरपुर थाना क्षेत्र के बोगी बसवार गांव निवासी कमलेश निषाद (23) की शादी रविवार को थी। शाम को करीब सात बजे उसकी बारात निकलनी थी। घर में खुशियों का माहौल था। महिलाएं मांगलिक गीत गा रही थी। बारात करछना थाना क्षेत्र के डीहा गांव में जानी थी, जिसकी तैयारियां चल रही थी। 
 
बारात निकलने से पहले दूल्हा कमलेश निषाद नैनी स्थित पार्लर गया था। मामा भांजा तिराहे पर सैलून से लौटते डिवाइडर में पैर फंसने के बाद वह सड़क पर गिर गया। इसी दौरान वह तेज रफ्तार बस में फंसकर वह काफी दूर तक घिसटता चला गया। इससे मौके पर ही कमलेश की मौत हो गई। घटना की सूचना घर पहुंची तो कोहराम मच गया। 
 
उधर, कमलेश की मौत की सूचना उसकी होने वाली दुल्हन तक पहुंची तो वह सदमे में है। हाथ में मेहंदी लगाए दूल्हे के आने का इंतजार कर रही दुल्हन बिलखने लगी। उसे क्या पता था कि बारात आने से पहले ही दूल्हे की मौत की खबर आयेगी। पलक झपकते ही खुशियां काफूर हो गयी। 
Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया से दोनों किशोरियों को साथ ले गई झारखण्ड पुलिस, ये हैं पूरी कहानी  बलिया से दोनों किशोरियों को साथ ले गई झारखण्ड पुलिस, ये हैं पूरी कहानी 
बैरिया, बलिया : भोजपुरी सिनेमा में हिरोइन बनाने के नाम पर झारखंड से बहला फुसलाकर आर्केस्ट्रा संचालक द्वारा लाई गई...
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद : बलिया में द्विवार्षिक अधिवेशन की सफलता को वेद ने झोंकी ताकत
Ballia News : प्रशासनिक अधिकारियों ने सुलझाया मामला, अन्नपूर्णा भवन बनने का रास्ता साफ
Road Accident in Ballia : सड़क हादसे में बालिका समेत दो की मौत, मचा कोहराम
बलिया का लाल बना सैन्य अफसर : अनुराग सिंह के कंधे पर चमका लेफ्टीनेंट का स्टार, अगराया गांव जवार
बलिया में युवक के लिए काल बना सड़क पर सीना ताने ब्रेकर
बलिया का लाल BHU में गोल्ड मेडल से सम्मानित, स्वर्ण और रजत से सुशोभित हुए अभिनव शंकर