रेलवे ने दम्पति को दी बड़ी खुशी
On
वाराणसी। रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है। इसी क्रम में 24 मई, 2021 को गाड़ी सं. 05047 कोलकाता-गोरखपुर विशेष गाड़ी गोरखपुर जं. स्टेशन आगमन पर कोच सं. एस.-3 में एक नीले रंग का बड़ा लाॅक ट्राली बैग रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ को लावारिस हालत मिला। आन ड्यूटी रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ द्वारा लाॅक ट्राली बैग को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, गोरखपुर पर जमा कर दिया गया। लावारिस बैग के स्वामी के बारे में पता करने पर कुछ ज्ञात नहीं हुआ।
25 मई को निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, गोरखपुर की देख-रेख में लावारिस लाॅक ट्राली बैग को खोलने पर लगभग रू. 2,95,000/- रुपये के कीमती सोने एवं चांदी के आभूषण, लेडिज सूट व पुरूष पैंट-शर्ट तथा एक आधार कार्ड व डायरी मिला। ट्राली बैग में उपलब्ध सारे समानों को सूचीबद्ध किया गया। डायरी में अंकित मोबाइल नम्बर पर फोन करके लावारिस बैग के बारे में जानकारी की गयी। जिस पर लावारिस ट्राली बैग के मालिक ने बताया कि अपनी पत्नी के साथ कोलकाता से देवरिया तक सफर कर रहा था। देवरिया में उतरते समय मेरा ट्राली बैग गाड़ी में ही छूट गया था। इस सूचना पर ट्राली बैग को लेने के ट्राली बैग के मालिक व उसकी पत्नी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, गोरखपुर पर उपस्थित हुयें। पूछताछ के उपरान्त सामानों की पहचान कराकर तथा सुपुर्दगीनामा बनाकर सारे सामान को ठीक-ठाक हालत में यात्री को सुपुर्द कर दिया गया। सामान पाकर रेल यात्री ने रेलवे सुरक्षा बल के प्रति न सिर्फ कृतज्ञता व्यक्त की, बल्कि उनकी ईमानदारी को सलाम भी किया।
Tags: गोरखपुर
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया का लाल BHU में गोल्ड मेडल से सम्मानित, स्वर्ण और रजत से सुशोभित हुए अभिनव शंकर
15 Dec 2024 18:17:15
बलिया : काशी हिंदू विश्वविद्यालय में रविवार को आयोजित 104वें दीक्षांत समारोह में 15 मेधावी छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल और...
Comments