Road Accident in Ballia : राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत शिक्षक की मौत, महिला रेफर
Ballia News : रसड़ा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कोटवारी मार्ग पर स्थित मीरनगंज के पास सड़क हादसे में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत शिक्षक की मौत हो गई। वहीं, एक महिला घायल हो गई, जिसे आस-पास के लोगों ने सीएचसी रसड़ा पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मंगरौली निवासी राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत शिक्षक विक्रमा सिंह यादव (67) मंगलवार की शाम दवा आदि सामान की खरीदारी के लिए रसड़ा बाजार गये थे। वहां से लौटते वक्त मीरनगंज के पास पीछे से तेज रफ्तार टेम्पो चालक ने ओवरटेक किया, तभी सामने आई रसड़ा क्षेत्र के डेहरी गांव निवासी धर्मावती देवी (44) हादसे में घायल हो गई। वहीं, विक्रमा सिंह यादव स्कूटी समेत दूर जा गिरे।
दोनों घायलों को सीएचसी रसड़ा पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने सेवानिवृत शिक्षक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सेवानिवृत शिक्षक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही पहुंचे शिक्षक के परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल था।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments