बलिया : सड़क का लोकार्पण कर BJP विधायक ने कहा- प्रकृति कभी माफ नहीं करेगी

बलिया : सड़क का लोकार्पण कर BJP विधायक ने कहा- प्रकृति कभी माफ नहीं करेगी


बैरिया, बलिया। राजनीति करने वाले का स्वभाव हमेशा दाता का होना चाहिए लुटेरे का नहीं, वरना प्रकृति माफ नहीं करेगी। जिनके चलते हम आम से खास हो गए, उन्हीं को हम लूटे। इसकी अनुमति राजनीति, धर्म या समाज कोई नहीं देता है। मेरी परेशानी इन दिनों काफी बढ़ गई है, क्योंकि मुझे जनता की सेवा के साथ-साथ जनता को लूटने वाले अपने ही दल के कुछ लोगों का विरोध करना पड़ रहा है। यह उद्गार विधायक सुरेंद्र सिंह के हैं, जो शुक्रवार को मधुबनी में 26 लाख रुपये की लागत से बनी सीमेंटेड सड़क के लोकार्पण के समारोह को संबोधित करते हुए कहा। 

विधायक ने कहा कि जब तक मैं जिंदा रहूंगा, किसी भी सामंत को, माफिया को, दबंग को गरीबों की संपत्ति लूटने नहीं दूंगा। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए मैं किसी भी हद तक जा सकता हूं। विधायक ने चांददियर में सार्वजनिक वितरण प्रणाली, भगवानपुर में एक यादव परिवार की जमीन पर कब्जा करने और उसे फर्जी दलित उत्पीड़न के मामले में फंसाने सहित कई ऐसी घटनाओं का उद्हरण देते हुए लोगों से  पूछा कि क्या नेता का स्वभाव ऐसा ही होना चाहिए।

सुरेंद्र सिंह ने जोर देकर कहा कि मैंने चांददियर पुलिस चौकी पर होने वाली लाखों की वसूली को रोकवाया, सार्वजनिक वितरण प्रणाली को पारदर्शी बनवाया ताकि गरीबों को राशन मिले और यह कहने में मैं काफी खुशी महसूस कर रहा हूं कि इसमें सफल रहा हूं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उपलब्धियों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि अपने तीन साल के कार्यकाल में 75 लाख रुपये गरीबों के इलाज के लिए बिना जाति-धर्म पूछे अपने निधि से दिया। 100 करोड़ से अधिक के पुल-पुलिया व सड़क बनवाए। अभी लगभग दो साल का कर्यकाल बाकी है। मेरा प्रयास होगा कि विकास के मामले में बैरिया विधान सभा क्षेत्र को पूरी तरह से संतृप्त कर लूं। यहां के आम लोगों की मान-सम्मान की रक्षा मेरे लिए सर्वोपरि है। क्षेएत्र के भ्रष्टाचारी गोलबंद हुए हैं किंतु उससे मेरे सेहत पर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। मैं इससे विचलित होने वाला नहीं हूं।

इस अवसर पर पूर्व प्रधान प्रेमशंकर सिंह, विजय बहादुर सिंह, रत्नेश सिंह, मंटू बिंद, वीरेंद्र शर्मा, डब्लू सिंह, मूटन राय, परशुराम सिंह, मनोज यादव, बब्लू यादव, नथुनी यादव, मंगल सिंह, सनी सिंह,मधुबनी के प्रधान प्रतिनिधि विजय गोड़, हरिकंचन सिंह, प्रमोद यादव, जेपी मिश्र सहित दर्जनों लोगों ने कार्यक्रम को संबोधित किया। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष शैलेश पासवान व संचालन प्रेमशंकर मिश्र ने किया।

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया से दोनों किशोरियों को साथ ले गई झारखण्ड पुलिस, ये हैं पूरी कहानी  बलिया से दोनों किशोरियों को साथ ले गई झारखण्ड पुलिस, ये हैं पूरी कहानी 
बैरिया, बलिया : भोजपुरी सिनेमा में हिरोइन बनाने के नाम पर झारखंड से बहला फुसलाकर आर्केस्ट्रा संचालक द्वारा लाई गई...
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद : बलिया में द्विवार्षिक अधिवेशन की सफलता को वेद ने झोंकी ताकत
Ballia News : प्रशासनिक अधिकारियों ने सुलझाया मामला, अन्नपूर्णा भवन बनने का रास्ता साफ
Road Accident in Ballia : सड़क हादसे में बालिका समेत दो की मौत, मचा कोहराम
बलिया का लाल बना सैन्य अफसर : अनुराग सिंह के कंधे पर चमका लेफ्टीनेंट का स्टार, अगराया गांव जवार
बलिया में युवक के लिए काल बना सड़क पर सीना ताने ब्रेकर
बलिया का लाल BHU में गोल्ड मेडल से सम्मानित, स्वर्ण और रजत से सुशोभित हुए अभिनव शंकर