क्षय रोगियों को IRCS बलिया ने लिया गोद, पोषण पोटली का वितरण कर दिया यह नारा

क्षय रोगियों को IRCS बलिया ने लिया गोद, पोषण पोटली का वितरण कर दिया यह नारा

Ballia News : 'प्रधानमंत्री का सपना, 2025 में क्षय रोग मुक्त हो भारत अपना...' की कड़ी को साकार करने के लिए इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी ताकत झोंक दी है। सोसायटी की प्रदेश अध्यक्ष/राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं उप मुख्यमंत्री/सभापति बृजेश पाठक के आह्वान पर जिलाधिकारी/अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार के निर्देशन में मंगलवार को सीएमओ कार्यालय के सभागार में गोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी बलिया द्वारा गोद लिए गए मरीजों को पोषण पोटली का वितरण किया गया। वहीं, वर्ष 2025 तक टीबी रोग को देश से ख़त्म करने का संकल्प भी दोहराया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय पति द्विवेदी ने कहा कि टीबी लाइलाज बीमारी नहीं है। हम सबके प्रयासों से इसका समूल उन्मूलन किया जा सकता है। जनपद में टीबी के मरीजों का बेहतर इलाज सरकारी चिकित्सालय में किया जा रहा है। सबसे खास यह है कि मरीज को अपना सम्पूर्ण इलाज कराना होगा, यदि एक भी दिन वह दवा खाने से चूकता है तो यह उसके लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस जनपद में निरंतर ही अच्छा कार्य कर रही है। इसी क्रम में रेड क्रॉस द्वारा 60 नये मरीजों को गोद लिया गया है। उन्हें पोषण पोटली दी गई है। पूर्व में भी रेड क्रॉस द्वारा 169 मरीजों को गोद लिया गया है, जिनमें 69 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ हो गये हैं। 100 मरीजों को पोषण पोटली दी गई है। 

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. आनन्द कुमार ने कहा कि दो हफ्ते से खांसी और बुखार आना टीबी रोग का प्रमुख लक्षण हैं। इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। वहीं जिन्हे दो हफ्ते से अधिक समय से खांसी आ रही हो या खाँसने पर बलगम के साथ खून आ रहा हो तो उन्हें तत्काल जिला टीबी चिकित्सालय में अपने बलगम की जाँच करानी चाहिए। बताया कि समय से रोग का पता चल जाने से टीबी को ठीक किया जा सकता है। बताया कि यदि कोई मरीज किसी वजह से बाहर जाता है तो सम्बन्धित चिकित्सालय से कार्ड लेकर रेफर बनवा लें, ताकि कहीं भी जाने पर उसे दवाएं उपलब्ध हो सकें। मरीजों का खानपान अच्छा रखने के लिये उनके खाते में निश्चय पोषण योजना के तहत 500 रूपये की धनराशि भी प्रतिमाह दी जा रही है। पोषण पोटली (भुना चना, मूंगफली, गुड़, सत्तू,राजमा, सोयाबीन, प्रोटीन पाउडर) दिया गया।

यह भी पढ़े बलिया का लाल BHU में गोल्ड मेडल से सम्मानित, स्वर्ण और रजत से सुशोभित हुए अभिनव शंकर

इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी सुनील यादव, जिला समन्वयक शैलेंद्र पाण्डेय, उप सभापति विजय कुमार शर्मा, डॉ पंकज ओझा, यादवेन्द्र दत्त मिश्र, गौरव राय, प्रदीप गुप्ता, आयुष्मान भारत जिला शिकायत प्रबंधक अनुपम सिंह, आशीष सिंह, विवेक, अवनीश चतुर्वेदी, सुमित कुमार, अजय प्रताप भारती, प्रेमजीत सागर, अभिषेक सिंह, अनुप कुमार, सीएफआर से जय प्रकाश तिवारी एवं राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े डी गुकेश की जीत पर बलिया शतरंज खेल संगठन ने जताई खुशी, बोले- यह सफलता 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसी

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया से दोनों किशोरियों को साथ ले गई झारखण्ड पुलिस, ये हैं पूरी कहानी  बलिया से दोनों किशोरियों को साथ ले गई झारखण्ड पुलिस, ये हैं पूरी कहानी 
बैरिया, बलिया : भोजपुरी सिनेमा में हिरोइन बनाने के नाम पर झारखंड से बहला फुसलाकर आर्केस्ट्रा संचालक द्वारा लाई गई...
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद : बलिया में द्विवार्षिक अधिवेशन की सफलता को वेद ने झोंकी ताकत
Ballia News : प्रशासनिक अधिकारियों ने सुलझाया मामला, अन्नपूर्णा भवन बनने का रास्ता साफ
Road Accident in Ballia : सड़क हादसे में बालिका समेत दो की मौत, मचा कोहराम
बलिया का लाल बना सैन्य अफसर : अनुराग सिंह के कंधे पर चमका लेफ्टीनेंट का स्टार, अगराया गांव जवार
बलिया में युवक के लिए काल बना सड़क पर सीना ताने ब्रेकर
बलिया का लाल BHU में गोल्ड मेडल से सम्मानित, स्वर्ण और रजत से सुशोभित हुए अभिनव शंकर