बलिया का बागीपन और बहादुरी का कायल हूं मैं, सीएम योगी ने दी बड़ी सौगात ; बोले...
बैरिया, बलिया। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के साथ साल के सबसे बड़ा दिन पर मैं लोकनायक जयप्रकाश नारायण की धरती पर आकर धन्य हो गया। जो पवित्र कार्य संत सेवा दास जी पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर जी द्वारा शुरू किया गया और अधूरा है, उसे पूरा करने का प्रयास मैं करूंगा।
नौ साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत जयप्रकाश नगर के दलजीत टोला में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए सीएम ने कहा कि यह धरती मां गंगा व सरयू नदी के संगम स्थल पर है। मैं यहां के लोगों, विशेषकर युवाओं से आग्रह करूंगा कि यहां की पहचान बनाए रखे। नशा व गलत कार्यो का बहिष्कार करें। कहा कि वर्षों पूर्व जिस अस्पताल की स्थापना संत सेवा दास ने किया था, उसका नाम लोकनायक की धर्मपत्नी प्रभावती देवी के नाम पर करने के साथ ही यहां 100 बेड की चिकित्सा की व्यवस्था की गई है। और भी जो जरूरी सुविधाएं होंगी, यहां उपलब्ध कराई जाएंगी। अस्पताल में सभी तरह की जांच और इलाज के लिए अत्याधुनिक मशीनें उपलब्ध करा दी गयी है।
ये भी पढ़ें : 3638.25 करोड़ की लागत से 144 परियोजनाओं का सीएम योगी ने किया लोकार्पण और शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने किसानों का आह्वान किया कि आप सब्जी का उत्पादन करें, जल परिवहन शुरू हो चुका है। बाजार सरकार उपलब्ध कराएगी। विदेशों तक आपकी सब्जियां जाएंगी। आपको आकर्षक लाभ मिलेगा।उन्होंने किसानों के उत्पादनों के लिए पर्याप्त संख्या में शीतगृह और मंडी भी बनवाने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने दलजीत टोला में कार्यक्रम आयोजित होने का पूरा श्रेय राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह को दिया। कहा कि राज्यसभा के उपसभापति के कहने पर ही मैं यहां आया हूं।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 3638 करोड़ 25 लाख रुपये के विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिल्यान्यास करते हुए वराणसी के लिए एक और लखनऊ के लिए दो रोडवेज की बसों को चलाने की घोषणा करने के साथ ही दो बसों को हरीझंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने दो महीने के भीतर पुनः बलिया आने की बात कहते हुए कहा कि हम हमेशा बलिया की चिंता करते है।
बलिया का बागीपन और बहादुरी के हम कायल है। मुझे उम्मीद है कि 2024 के चुनाव में बलिया, सलेमपुर व घोसी लोकसभा सीट पर यहां की जनता प्रचंड बहुमत से जीत दिलायेगी। मुख्यमंत्री ने डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि भाजपा की सरकार जो कहती है, वह करती है। हमने सबका साथ सबका विकास व सबके विश्वास के लिए कार्य किया है।
शिवदयाल पांडेय मनन
Comments