बलिया : गंगा नदी में उतराया मिला युवती का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त
दुबहर, बलिया : दुबहर थाना क्षेत्र के जनेश्वर मिश्र सेतु के पास गंगा नदी में एक अज्ञात युवती की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जनेश्वर मिश्र सेतु पिकेट पर ड्यूटी कर रहे दुबहर थाना के सिपाही की नजर गंगा नदी में उतराई लाश पर पड़ी, जो किसी युवती की है।
इसकी सूचना तत्काल उन्होंने थानाध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी को दिया। सूचना पाकर मय हमराही पहुंचे थानाध्यक्ष ने आसपास के ग्राम प्रधानों एवं अपने सूचना तंत्र के माध्यम से क्षेत्र के नागरिकों से लाश की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन युवती की पहचान नहीं हो सकी।
आवश्यक कागजी कार्यवाही कर पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। युवती काले रंग की कुर्ती एवं काले रंग की लैगिज पहनी हुई है। नाक में नथिया एवं कान में बाली तथा बाएं हाथ में पीले रंग का कल्चर तथा काले रंग की गुरियों की माला है। युवती की उम्र लगभग 25 वर्ष है।
लॅकी एस कुमार
Comments