बलिया में रफ्तार की मार : पिकअप की टक्कर से फल विक्रेता घायल, वाराणसी रेफर
On
Ballia News : एनएच 31 पर स्थित हल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ ढ़ाले पर तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से एक फल विक्रेता बुरी तरह घायल हो गया। आस-पास के लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। वहीं, घायल फल विक्रेता की पत्नी ने पुलिस को तहरीर देकर पिकअप व चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
हल्दी थाना क्षेत्र के रामगढ़ निवासी मदन राम (60) रामगढ़ ढ़ाले पर फल की दुकान चलाते है। शनिवार की अपरान्ह मदन राम सड़क के किनारे खड़े थे, तभी बलिया की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें चपेट में ले लिया। इससे मदन राम बुरी तरह घायल हो गये। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए ट्रामा सेंटर (बीएचयू) वाराणसी के लिये रेफर कर दिया है। इस मामले में घायल की पत्नी राजेश्वरी देवी ने पिकअप चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया है।
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया से दोनों किशोरियों को साथ ले गई झारखण्ड पुलिस, ये हैं पूरी कहानी
15 Dec 2024 22:44:09
बैरिया, बलिया : भोजपुरी सिनेमा में हिरोइन बनाने के नाम पर झारखंड से बहला फुसलाकर आर्केस्ट्रा संचालक द्वारा लाई गई...
Comments