बलिया में आसमां से गरजते हुए उतरी पंकज और राकेश की मौत
Ballia News : दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली से एक युवक समेत दो लोगों की मौत हो गयी। हादसे के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रेवती के वार्ड नम्बर चार निवासी पंकज उर्फ मोटक साहनी (18) की मौत रविवार की शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हो गयी। यह हादसा उस समय हुआ, जब मोटक कस्बा से सटे दह ताल में मछली मार रहा था। बज्रपात से झुलसे युवक को आसपास के लोगों ने सीएचसी रेवती पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। युवक तीन भाईयों व एक बहन में सबसे बड़ा था। बेटे की मौत के बाद मां रुक्मिणी व पिता संजय साहनी बदहवाश हो गये हैं।
वहीं, शहर कोतवाली क्षेत्र के शिवपुर दियर नम्बरी (गरीबा डेरा) निवासी राकेश (12) पुत्र बलविंदर साहनी शाम करीब पांच बजे अपने खेत से घर लौट रहा था। इसी बीच बारिश शुरू हो गयी और आसमां से गरज तड़प के साथ आकाशीय बिजली गिरी। इसकी चपेट में आने से राकेश की मौके पर ही मौत हो गयी। इसकी सूचना मिलते ही राकेश के घर कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Comments