रमन को मिला विंध्य रत्न सम्मान
On
विंध्याचल। ट्राइडेंट सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष व छपरा के हरपुर कराह निवासी रमन त्रिपाठी को उत्तर प्रदेश के विंध्याचल स्थित मां विन्ध्यवासिनी मंदिर परिसर में समारोह के दौरान विंध्य रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। मंदिर परिसर में हुए भव्य कार्यक्रम में वहां के नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, डीएम सुशील कुमार पटेल, नगर मजिस्ट्रेट जगदंबा सिंह, पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने रमन त्रिपाठी को यह अवार्ड दिया।
पंडा समाज के अध्यक्ष ने बताया कि मंदिर के रख रखाव व जीर्णोंद्धार में ट्रस्ट की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। रमन त्रिपाठी विंध्याचल के तीनों प्रमुख मंदिर विन्ध्यवासिनी, कालीखोह व अष्टभूजा में सौर उर्जा भी लगा चुके हैं। साथ ही पूरे भारत में इस जनसरोकार के कार्य कराने वाले रमन को बधाई भी दी। इस दौरान रमन त्रिपाठी ने कहा कि सामाजिक कार्य कराना ही उनका मुख्य उद्देश्य है। इस काम में सभी लोगों को आगे आना चाहिए। जिससे व्यक्ति व समाज का कल्याण हो सके। कार्यक्रम में ट्रस्ट के सचिव आचार्य श्रीकांत द्विवेदी ने कहा कि हिंदू धर्म में मंदिर आस्था का प्रतीक है। इसके रखरखाव नवनिर्माण के लिए सभी लोग आगे आए और अपना योगदान दें। समारोह के दौरान साधू, महात्मा व गणमान्य लोग मौजूद थे।
Tags: मिर्जापुर
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया में युवक के लिए काल बना सड़क पर सीना ताने ब्रेकर
15 Dec 2024 18:49:02
बलिया : रसड़ा-कासिमाबाद मार्ग स्थित रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के तिराहीपुर के समीप सड़क पर बने ब्रेकर से टकराकर बाइक पलटने...
Comments