Road Accident में दो सगे भाईयों समेत एक ही गांव के पांच लोगों की मौत, मचा कोहराम
On
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के मकरा बाईपास त्रिलोचन के पास मंगलवार की सुबह Road Accident में दो भाइयों समेत एक ही गांव के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक किशोर की हालत गंभीर है। उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
जलालपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोचन मकड़ा बाईपास के पास बारातियों से भरी ट्रक और ब्रेजा कार में सीधी टक्कर हो गई। हादसे में चंदौली बरात से लौट रहे ब्रेजा कार सवार सिकरारा थाना क्षेत्र के बांकी गांव निवासी ननकऊ सिंह (45), हौसला प्रसाद (54), अनुग्रह प्रताप सिंह (17) पुत्र विवेक सिंह, छोटू सिंह (17) पुत्र सुशील सिंह, प्रभु देव (14) पुत्र विवेक सिंह की मौत हो गयी। वहीं, राजवीर सिंह (18) गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची जलालपुर पुलिस ने कार में फंसे शवों को निकालकर कब्जे में लेने के साथ ही राजवीर को अस्पताल भेजवाया। उधर, घटना की सूचना मिलते ही बांकी गांव में कोहराम मच गया।
Tags: Jaunpur
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया का लाल बना सैन्य अफसर : अनुराग सिंह के कंधे पर चमका लेफ्टीनेंट का स्टार, अगराया गांव जवार
15 Dec 2024 19:50:18
Ballia News : भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से पासिंग आउट परेड के बाद जिले के सोहांव विकासखंड के चौरा निवासी...
Comments