वाराणसी-बलिया रूट पर रेल अफसरों ने देखी इलेक्ट्रिक लोको शेड प्रोजेक्ट की ब्लूप्रिंट एवं ड्राइंग

वाराणसी-बलिया रूट पर रेल अफसरों ने देखी इलेक्ट्रिक लोको शेड प्रोजेक्ट की ब्लूप्रिंट एवं ड्राइंग



वाराणसी। महाप्रबन्धक पूर्वोत्तर रेलवे विनय कुमार त्रिपाठी ने मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी विजय कुमार पंजियार एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मंडुवाडीह-बलिया रेल खण्ड का विन्डों ट्रेलिंग निरीक्षण कर गति और संरक्षा परखी। 
महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे ने अपना निरीक्षण मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन से आरंभ किया और स्टेशन पर मिलने वाली यात्री सुख सुविधाओं का संज्ञान लिया। सामान्य यात्री वातानुकूलित लाउंज, उच्च श्रेणी महिला व पुरुष प्रतीक्षालयों एवं वीआईपी लाउंज का निरीक्षण किया। उन्होने मंडुवाडीह स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया का भी निरीक्षण किया और इसके रख-रखाव एवं साफ-सफाई हेतु संबंधित को दिशा निर्देश दिया। उन्होने यात्रियों को मंडुवाडीह स्टेशन पर मिलने वाली उच्च स्तरीय सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया। विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए सैदपुर भीतरी स्टेशन पहुंचे, जहां सैदपुर भितरी स्टेशन एवं सैदपुर स्थित इलेक्ट्रिक लोको शेड का गहन निरीक्षण किया और 12 एकड़ में फैले इलेक्ट्रिक लोको शेड प्रोजेक्ट की ब्लूप्रिंट एवं ड्राइंग देखी। 65/15 एवं 25/5 टन क्रेन, विभिन्न उपकरणों के संस्थापन का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्युत लोको के अनुरक्षण हेतु बन रहे इस शेड में स्थापित 2.6 रुट किमी लाइन की कनेक्टिविटी बढ़ाने तथा 1470 वर्गमीटर में हो रहे पक्के निर्माण को पूरी गुडवत्ता के साथ जनवरी-21 तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। जिससे फरवरी-21 से इस शेड में इलेक्ट्रिक लोको का अनुरक्षण आरम्भ किया जा सके। उन्होंने बताया कि विद्युतीकरण के कारण वर्तमान में अधिकांश गाड़ियों का परिचालन प विद्युत इंजनों से किया जा रहा है। ऐसे में विद्युत इंजनों का समय पर अनुरक्षण किया जाना भी बहुत आवश्यक है। इस शेड के चालू होने से विद्युत इंजनों के अनुरक्षण कार्य मे आसानी होगी।

महाप्रबंधक ने फेफना रेलवे स्टेशन पर दोहरीकरण एवं यात्री विकास के कार्यो का निरीक्षण किया ।इस दौरान फेफना स्टेशन पर निर्माणाधीन गुड्स साइडिंग भी देखा और संबंधित जो दिशा निर्देश दिया। उन्होने विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के जरिये मंडुवाडीह-बलिया रेल खण्ड में पड़ने वाले रेलवे ट्रैक, ब्लाक सेक्शन, समपार फाटकों, पुल-पुलिया, स्टेशन सेक्शन, सूचना बोर्ड एवं संरक्षा प्रणाली का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने औड़िहार-बलिया रेल खण्ड के दोहरीकरण के निमित्त चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और लक्ष्यावधि में  सभी कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। 

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया का लाल बना सैन्य अफसर : अनुराग सिंह के कंधे पर चमका लेफ्टीनेंट का स्टार, अगराया गांव जवार बलिया का लाल बना सैन्य अफसर : अनुराग सिंह के कंधे पर चमका लेफ्टीनेंट का स्टार, अगराया गांव जवार
Ballia News : भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से पासिंग आउट परेड के बाद जिले के सोहांव विकासखंड के चौरा निवासी...
बलिया में युवक के लिए काल बना सड़क पर सीना ताने ब्रेकर
बलिया का लाल BHU में गोल्ड मेडल से सम्मानित, स्वर्ण और रजत से सुशोभित हुए अभिनव शंकर
बलिया : सीने में दर्द हुआ और थम गई सहायक अध्यापक की सांसे, शोक की लहर
बलिया में छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक पर मुकदमा, ये वही मास्साब है; BSA ने बैठाई जांच
स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
अवैध सम्बंधों के शक में पत्नी और बेटे की हत्या कर फंदे पर झूल गया युवक