बलिया : कोरोना ने मासूमों से छिन लिया मां का भी साया, 6 साल का बेटा कर रहा श्राद्ध
On
बैरिया, बलिया। यह वैश्विक महामारी काल न जाने कैसा-कैसा दृश्य सामने लाएगा, समझ से बाहर हो गया है। इस कालचक्र पर किसी का बस नहीं चल रहा है। सरकार के सभी संसाधन बौने साबित हो रहे हैं। ताजा मामला दोकटी थाना क्षेत्र के दलन छपरा गांव का है।
गांव की पासवान बस्ती निवासी पूनम देवी (35) पति संतोष पासवान के निधन केे बाद किसी तरह अपनी दो पुत्री रूबी (13) व काजल (10) तथा 6 वर्षीय बेटा अंकुश की परवरिश करती थी। करीब एक सप्ताह पहले कोरोना संक्रमण ने इन बच्चों से इनकी मां पूनम देवी को छिन लिया। पिता के बाद मां की मौत से इन मासूमों पर दुःखों का पहाड़ टूट गया है। छह वर्षीय बेटा अंकुश अपनी मां को मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार के विधि-विधान में लगा है।
फिलहाल तीनों बच्चों की देखरेख उनकी बूढ़ी दादी फुलेश्वरी देवी स्व. फुल देव पासवान कर रही है। वहीं, इन तीन मासूमों के भविष्य को लेकर हर कोई चिंतित है। मजबूरी व बदनसीबी के तपते रेगिस्तां में इन बच्चों को तपता देख लोगों की आंखों का कोर गीला हो जा रहा है। इस परिवार की आर्थिक सहायता के लिए दलन छपरा निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य सुशील कुमार पांडे ने उप जिलाधिकारी बैरिया प्रशांत कुमार नायक से मांग की है। साथ ही उन्होंने हर संभव सहायता प्रदान किया है। वहीं, उप जिलाधिकारी ने भी मदद का भरोसा दिलाया है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया का लाल बना सैन्य अफसर : अनुराग सिंह के कंधे पर चमका लेफ्टीनेंट का स्टार, अगराया गांव जवार
15 Dec 2024 19:50:18
Ballia News : भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से पासिंग आउट परेड के बाद जिले के सोहांव विकासखंड के चौरा निवासी...
Comments