बलिया की बड़ी खबर : फोरलेन सड़क परियोजना से प्रभावित गांवों का खसरा तलब, देखें पूरा डिटेल्स
On
बलिया। जिले के लिए अच्छी खबर है। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 के चार लेन चौड़ीकरण परियोजना की प्रभावित मौजा के खसरा (सरकारी कार्य हेतु उपलब्ध कराये जाने) के लिए विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी ने उपजिलाधिकारी व तहसीलदार सदर से तलब किया है। 19 जून को जारी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण आजमगढ़ के पत्र का हवाला देते हुए अपर जिलाधिकारी/विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी रामआसरे ने कहा है कि एनएच 31 के चार लेन चौड़ीकरण परियोजना हेतु अर्जित की जाने वाली भूमि के भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग अधिसूचना की धारा-2A प्रकाशन के लिए प्रभावित तहसील सदर के ग्रामों का खसरा उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गयी है।
बुधवार को उपजिलाधिकारी व तहसीलदार सदर को भेजे गये पत्र में अपर जिलाधिकारी/विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी ने शाहपुर, लकड़ा, बढ़वलिया, अवगिलवा, हरदरपुर, बंकापुर, टीकापुर, टिकारी, मुस्तफाबाद, बसरतपुर, सुत्थानपुर, कोटवारी, र्कुचुन्द मु. सिंहपुर, कल्यानपुर, र्कुचुुन्द एकौनी, एकौनी, तेतडाड, पत्तिखा तीखा, भीरपुर, चेरुया, नरही, गंगहरा, देना, बघेजी, सागरपाली, दरॉवपुर, खाप नसीराबाद, सर्फूद्दीनपुर उर्फ मुबारकपुर, देवरिया खुर्द, मुबारकपुर, खाप खोड़ीपाकड़, हैबतपुर, परसीपट्टी, माल्देपुर, विजयीपुर, बनकटा बेदुआ, हीरपुर, नेउरी ता. जमुआ, चन्दनपुर, कंसपुर, पलिवरही, मुर्की, जमुआ, किसुननगर, मोहन छपरा, नगवां, हरलाल छपरा, जनाड़ी, जनाड़ी माफी, भेलसड़, भीमपट्टी, उग्रसेनपुर, ओझा कछुआ, कछुआ खास, रामपुर टिटिही, पोछारी, पिंडारी, सीताकुण्ड, भरखोखा, कठई, मुड़ाडीह, लाखपुर, बेलहरी, मालिकपुरा मु. जगछपरा, दुधैला, खजुहटी, वरुणा मु. दिघार, रघुनाथपुर मु. दिघार का खसरा तलब किया है। कहा है कि सम्बन्धित लेखपाल को निर्देशित करें एनएचएआई के सक्षम प्राधिकारी श्रीराम सिंह, स्थल अभियन्ता व चन्द्रगुंजन स्थल अभियन्ता को उपरोक्त ग्रामों का खसरा (सरकारी कार्य हेतु) अविलम्ब उपलब्ध करा दें, ताकि राष्ट्रीय राजमार्ग अधिसूचना प्रकाशन की कार्यवाही समय से पूर्ण करायी जा सके।
भोला प्रसाद
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया का लाल बना सैन्य अफसर : अनुराग सिंह के कंधे पर चमका लेफ्टीनेंट का स्टार, अगराया गांव जवार
15 Dec 2024 19:50:18
Ballia News : भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से पासिंग आउट परेड के बाद जिले के सोहांव विकासखंड के चौरा निवासी...
Comments