बलिया : गांव पहुंचा बर्थ-डे ब्याय समेत तीन युवकों का शव, कलेजे के टुकड़ों को सीने से लगा लिए परिजन
On
बैरिया, बलिया। बर्थ-डे ब्याय अनुज के साथ तीन युवकों का शव गुरुवार को जैसे ही गांव पहुंचा, कोहराम मच गया। तीनों युवकों के दरवाजे पर भारी भीड़ जुट गयी। परिजन अपने जिगर के टुकड़ों को सीने से लगाकर दहाड़े मारने लगे। माहौल ऐसा था कि ढ़ांढस बधाने वाले भी परिजनों के साथ बिलखने लग जा रहे थे। इस हृदयविदारक घटना से गांव ही नहीं, आस-पास के गांवों में भी मौजूद हर शख्स का कलेजा तड़पता नजर आया।
गौरतलब हो कि दलजीत टोला गांव निवासी अनुज सिंह पुत्र सुनील सिंह का बर्थ-डे बुधवार को था। वह अपने गांव के साथी सूर्यप्रकाश उर्फ छोटू पुत्र मिथलेश सिंह उर्फ भूटेली तथा सोनू गुप्ता पुत्र महेन्द्र गुप्ता के साथ केक लेकर गांव जा रहा था, लेकिन 'कातिल बिजली' ने रास्ते में ही तीनों को मार दी।
गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद तीनों मित्रों का शव दलजीत टोला पहुंचा। जेपी के इस गांव में सुबह से दुकानें बन्द थी।लोग परेशान थे। चेहरे पर शोक साफ-साफ दिख रहा था। गांव में चूल्हा ठन्डा पड़ा था। शव के साथ सपा नेता सूर्यभान सिंह, एसएचओ संजय त्रिपाठी, अगंद मिश्रा फौजी सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया से दोनों किशोरियों को साथ ले गई झारखण्ड पुलिस, ये हैं पूरी कहानी
15 Dec 2024 22:44:09
बैरिया, बलिया : भोजपुरी सिनेमा में हिरोइन बनाने के नाम पर झारखंड से बहला फुसलाकर आर्केस्ट्रा संचालक द्वारा लाई गई...
Comments