बलिया में होगा चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव, डीएम ने जारी की रूप रेखा

बलिया में होगा चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव, डीएम ने जारी की रूप रेखा


बलिया। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया है कि जनपद में 04 फरवरी को चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव आयोजित किया गया है। जिसमें 04 फरवरी को प्रातः 08.30 से 10 बजे तक जनपद के सम्पूर्ण ग्रामों, विद्यालयों से प्रभातफेरी प्रारम्भ कर ग्राम/निकाय में स्थित समस्त प्रमुख शहीद स्मारक स्थलों पर पहुंचेगी। प्रातः 09:30 बजे शहीद स्मारकों पर मंत्री, सांसद, विधायक अन्य जन प्रतिनिधि एवं शहीदों/स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारजन की उपस्थिति सुनिश्चित कराया जायेगी। प्रभातफेरी में एनएसएस, एनसीसी, सिविल डिफेन्स, स्काउट गाइड, समाजसेवी/स्वयंसेवी संस्थाओं आदि के वालेण्टियर्स को सम्मिलित किया जाये, जिन्हें प्रभात फेरी के स्लोगन पूर्व में ही उपलब्ध करा दिय जायें तथा उसका अभ्यास करा दिया जाये। प्रभात फेरी में चलने वाले बैनर भी पूर्व में तैयार करा लिये जायें। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उल्लेखनीय कथनों को प्ले कार्ड के रूप में बनाकर पूर्व में ही वालेण्टियर्स को उपलब्ध करा दिये जायें। स्मारक स्थल पर बैठक व्यवस्था अत्यन्त सुरूचिपूर्ण ढंग से की जाये तथा उतने ही बच्चों को प्रतिभाग करने हेतु आमंत्रित किया जाये जितनी बैठने की व्यवस्था की जा सके। 

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर बच्चों हेतु पानी तथा जलपान का प्रबन्ध किया जाये तथा कोविड-19 के अनुपालन हेतु जारी शासनादेशों के अनुपालन हेतु किसी उत्तरदायी अधिकारी को नोडल अधिकारी भी नामित करते हुए मास्क एवं सेनिटाइजर की व्यवस्था प्रयाप्त मात्रा में की जाये। प्रातः10 बजे वन्दे मातरम का गायन सभी स्वतंत्रता संग्राम स्थलों/शहीदों स्मारक, शैक्षणिक संस्थानों में समवेत् रूप से विद्यार्थियों, कलाकारों आमजनों द्वारा किया जायेगे। प्रातः10:15 बजे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के परिजनों का सम्मानित किया जायेगा। पूर्वान्ह 11 बजे मा० प्रधानमंत्री जी चौरी चौरा शताब्दी समारोह का शुभारम्भ करेगें। इसके अन्तर्गत चौरी चौरा थीम सांग पर प्रस्तुति, चौरी चौरा पर आधारित डाक टिकट का विमोचन, मुख्यमंत्री उद्बोधन एवं प्रधानमंत्री जी द्वारा वर्जुयल माध्यम से आशीर्वचन दिया जायेगा। ग्राम/निकाय के शहीद स्थलों एवं शैक्षणिक संस्थानों पर इसके सजीव प्रसारण की व्यवस्था की जायेगी। अपरान्ह 05:30 से 06 बजे तक ग्राम/निकाय के सभी स्वतंत्रता संग्राम स्थलों, शहीद स्मारकों, शैक्षणिक संस्थानों तथा अन्य स्थलों पर राष्ट्र धुन बजायी जायेगी। ग्राम/निकाय के सभी स्वतंत्रता संग्राम स्थलों, शहीद स्मारकों, शैक्षणिक संस्थानों तथा अन्य स्थलों पर दीप प्रज्ज्वलन किया जायेगा। 

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया से दोनों किशोरियों को साथ ले गई झारखण्ड पुलिस, ये हैं पूरी कहानी  बलिया से दोनों किशोरियों को साथ ले गई झारखण्ड पुलिस, ये हैं पूरी कहानी 
बैरिया, बलिया : भोजपुरी सिनेमा में हिरोइन बनाने के नाम पर झारखंड से बहला फुसलाकर आर्केस्ट्रा संचालक द्वारा लाई गई...
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद : बलिया में द्विवार्षिक अधिवेशन की सफलता को वेद ने झोंकी ताकत
Ballia News : प्रशासनिक अधिकारियों ने सुलझाया मामला, अन्नपूर्णा भवन बनने का रास्ता साफ
Road Accident in Ballia : सड़क हादसे में बालिका समेत दो की मौत, मचा कोहराम
बलिया का लाल बना सैन्य अफसर : अनुराग सिंह के कंधे पर चमका लेफ्टीनेंट का स्टार, अगराया गांव जवार
बलिया में युवक के लिए काल बना सड़क पर सीना ताने ब्रेकर
बलिया का लाल BHU में गोल्ड मेडल से सम्मानित, स्वर्ण और रजत से सुशोभित हुए अभिनव शंकर