बलिया सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने दी एक और खुशखबरी
On
बैरिया, बलिया। सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि भागड़ नाला को जल संचयन के लिए उपयोगी बनाने के साथ-साथ उसे झील के रूप में विकसित किया जाएगा। इसकी स्वीकृति भारत सरकार ने प्रदान कर दी है। जल्द ही इसके लिए धन की व्यवस्था होगी और काम शुरू होगा। सांसद ने बताया कि लगभग 25 किलोमीटर लंबाई में देवपुर मठिया के निकट सरयू से निकलकर कोल नाला, जमालपुर, रानीगंज, इब्राहिमाबाद व बकुल्हा होते हुए माझी के निकट सरयू नदी में मिलने वाले भागढ़ नाला अब अतिक्रमण के चलते अपना अस्तित्व खोने की स्थिति में पहुंच गया है। इसका पुनरुद्धार कर पुराना स्वरूप प्रदान किया जाएगा। इसमें निरंतर जल प्रवाह होगा, जिससे पर्यावरण कृषि व पर्यटन सबको बढ़ावा मिलेगा। सांसद ने कहा कि भदोही में भी मैंने इस तरह के कार्य कराए हैं, जिससे वहां के लोगों को काफी लाभ हुआ है।
गुरुवार को अपने संसदीय कार्यालय सोनबरसा में पत्रकारों से मुखातिब सांसद ने कहा कि हमारा देश ऋषि और कृषि परंपरा का पोषक है। इससे कोरोना जैसे संक्रमण काल में भी हर तरह से हमारा गांव और हमारे लोग सुरक्षित रहे। भारतीय दर्शन तथा ऋषि और कृषि परंपरा को शहरी क्षेत्रों में भी प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए शीघ्र कार्यक्रम चलाया जाएगा। सांसद ने कई सरकारी योजनाओं का नाम गिनाते हुए कहा कि अप्रैल महीने से आरा बलिया को जोड़ने वाली नई रेलवे लाइन का सर्वे शुरू होगा। सोनबरसा में 100 बेड का अस्पताल के निर्माण में धनाभाव को दूर किया जाएगा। साथ ही शिवपुर में बनने वाले सड़क पुल के लिए भी धन देने का आग्रह प्रदेश सरकार से करूंगा।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया से दोनों किशोरियों को साथ ले गई झारखण्ड पुलिस, ये हैं पूरी कहानी
15 Dec 2024 22:44:09
बैरिया, बलिया : भोजपुरी सिनेमा में हिरोइन बनाने के नाम पर झारखंड से बहला फुसलाकर आर्केस्ट्रा संचालक द्वारा लाई गई...
Comments