बलिया : कार्बाइन बरामदगी मामले में पुलिस को मिली एक और सफलता
बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव में छापेमारी के दौरान कार्बाइन समेत बड़ी मात्रा में अवैध असलहा व कारतूस बरामदगी से सम्बन्धित अभियुक्तों का पुलिस कस्टडी रिमाण्ड प्राप्त हो गया है। धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि व 3/5/7/25 आयुध अधिनियम के अभियुक्त अमरेन्द्र ठाकुर उर्फ ठेमन ठाकुर पुत्र सुरेन्द्र ठाकुर व राजू शर्मा पुत्र केदार शर्मा का विवेचक द्वारा न्यायालय सीजेएम बलिया के यहां पुलिस कस्टडी रिमांड के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया। अभियोजन अधिकारी शिव बचन की विशेष पैरवी पर न्यायालय सीजेएम बलिया द्वारा 24 मार्च 2021 को सुबह 08 बजे से 26 मार्च 2021 की सायं 05 बजे तक का पुलिस कस्टडी रिमाण्ड स्वीकृत किया गया।
उल्लेखनीय है कि 21 मार्च 2021 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अमरेन्द्र ठाकुर उर्फ ठेमन ठाकुर पुत्र सुरेन्द्र ठाकुर उपरोक्त के कब्जे से 01 स्वचलित कार्बाइन प्रतिबन्धित बोर व 30 जिन्दा कारतूस 9एमएम बरामद हुआ था। अभियुक्त की निशादेही पर शस्त्र फैक्ट्री बरामद हुई तथा मौके से अभियुक्त राजू शर्मा गिरफ्तार हुआ, जिसके कब्जे से 01 तमंचा .315 बोर व 50 जिन्दा कारतूस .315 बोर व फर्जी शस्त्र लाइसेन्स बरामद हुआ। दौरान विवेचना यह बात प्रकाश में आई कि अभियुक्तगण बिहार व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में असलहा दिये हैं। अगर ये लोग साथ में रहेंगे तो बरामद करायेंगे। अभियुक्त द्वारा यह भी बताया गया कि कुछ असलहा हम लोग अभी छिपाये हैं, जिसकी जानकी केवल हम लोगो को है। हम लोग बरामद करा सकते हैं ।
Comments