मातम में बदला मूर्ति विसर्जन का जश्न, करंट से युवक की मौत, चार झुलसे
UP News : संतकबीर नगर में मूर्ति विसर्जन के लिए निकले एक युवक की मौत करंट की चपेट में आने से हो गयी। वहीं, चार लोग झुलस गये। इससे लोगों का आक्रोश भड़क गया। सूचना पर कोतवाल के साथ पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। उधर, करंट से हुई घटना की सूचना पर डीएम महेंद्र सिंह तंवर और एसपी सत्यजीत गुप्ता मंगलवार देर शाम बरईपार पहुंचकर जांच-पड़ताल की।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोतवाली क्षेत्र के बरईपार के राम सिंह चौधरी ने बताया कि गांव के भग्गन के घर पर देवी प्रतिमा स्थापित की गई थी। मंगलवार की शाम को मूर्ति को विसर्जित करने के लिए ग्रामीण ट्रैक्टर ट्रॉली से बालूशासन घाट ले जा रहे थे। गांव के ही यादव टोले तक ट्रैक्टर ट्रॉली पहुंची थी, तभी रास्ते में लटक रहे हाईटेंशन तार से ट्रैक्टर ट्रॉली पर खडे़ गांव निवासी 22 वर्षीय साहिल कुमार पुत्र मटलू स्पर्श कर गए। इसके अलावा गांव की कमलावती देवी पत्नी भग्गन, 12 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र नेबुलाल, 15 वर्षीय विक्की पुत्र रमाकांत व 14 वर्षीय ऋषि पुत्र मोहन भी करंट की चपेट में आ गए।
घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। ग्रामीण घायल लोगों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां देखते ही डॉक्टरों ने साहिल को मृत घोषित कर दिया। वहीं कमलावती, धर्मेद्र, ऋषि और विक्की का उपचार शुरू किया। बेटे की मौत से परिजन बिलखने लगे। इधर अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस शव को कब्जे में लेने की कोशिश तो ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। ग्रामीण पोस्टमार्टम न कराने की बात कर रहे थे। पुलिस किसी तरह शव को लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दी तो ग्रामीण वहां पहुंच गए और कमरे में रखे शव को बाहर निकालने के लिए दरवाजे तक पीटने लगे। सूचना पर कोतवाल, कलक्ट्रेट चौकी इंचार्ज समेत काफी संख्या में पुलिस कर्मी पहुंच गए और स्थिति को नियंत्रित किया। कोतवाल रविंद्र सिंह ने बताया कि ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत कराया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया गया है।
Comments