Green Field Expressway : बलिया में SDM से मिले ग्रामीण, सौंपा यह मांग पत्र
बैरिया, बलिया : टेंगरही के चिरैया मोड़ पक्की सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के चकिया मार्ग दया छपरा, जगदेवा, टेंगरही, बैरिया, दयाछपरा, हरखपुरा आदि गांव के पक्की सड़क के मार्गों को अवरुद्ध करते हुए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण कर रहा है। कहीं भी अंडरपास की व्यवस्था नहीं की गई है, जबकि परियोजना प्रबंधक ने आस्वस्त किया था कि सभी पक्की सड़कों के पास जहां ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे बन रहा है, वहां अंडर पास बनवाया जाएगा।
इन गांवो में उक्त मार्गो के बंद हो जाने से लगभग 50 हजार की आबादी बुरी तरह प्रभावित होगी। अगर इन स्थानों पर अंडर पास नहीं बनाया गया तो क्षेत्रीय लोग एन एचआई के खिलाफ बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे। इस बाबत ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शुभम सिंह, सनोज कुमार यादव, अजय कुमार यादव, चंदन यादव, राजन कुमार यादव, राहुल सिंह सीताराम पासवान, कपिल देव, अवधेश कुमार यादव, कन्हैया यादव, अभय शंकर यादव, बाबू धन यादव, मनोज यादव, डोमन यादव, जितेंद्र वर्मा, अनिल पांडे, शैलेंद्र चौबे, श्रीभगवान सिंह, हेमेंद्र कुमार यादव आदि ने उप जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर तत्काल कार्यवाही करने की मांग की है। इस संदर्भ में एनएचआई के अधिकारियों से तत्काल रिपोर्ट प्रेषित करने का आदेश उप जिलाधिकारी बैरिया सुनील कुमार ने दिया है।
शिवदयाल पांडेय मनन
Comments