बलिया में चोरी की दो बाइकों के साथ असलहाधारी टॉप टेन अपराधी समेत दो गिरफ्तार
Ballia News : सहतवार थाना पुलिस ने चोरी की दो बाइकों के साथ दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से अवैध शस्त्र एवं कारतूस भी बरामद हुआ है।गिरफ्तार अभियुक्तों में एक सहतवार थाने का टाप-10 अपराधी है। पुलिस ने धारा 41, 411, 420, 467, 468, 471 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट में पाबंद कर चालान न्यायालय कर दिया।
मुखबीर खास की सूचना पर सहतवार थाना प्रभारी निरीक्षक विकास चन्द पाण्डेय मय फोर्स ने राकी पासवान के घर वार्ड नं. एक कस्बा सहतवार से राकी पासवान पुत्र स्व. सरल पासवान के साथ दीपक पासवान पुत्र स्व. बीरमुनि पासवान (निवासी बसुधरपाह, थाना हल्दी) को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के पास से कूटरचित नंबर प्लेट लगी चोरी की बाइक (सुपर स्पेलेण्डर व हीरो ग्लैमर) बरामद हुई। राकी पासवान के कब्जे से एक तमंचा व फायर सुदा खोखा कारतूस .315 बोर तथा दीपक पासवान के पास से एक जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया।गिरफ्तार राकी पासवान थाना सहतवार का टाप-10 अपराधी है। इस पर 13 मुकदमें दर्ज है।
बरामद बाइकें
1. 01 सुपर स्पेलेण्डर मोटरसाइकिल (काले सफेद पट्टी नंबर- UP58A8406 चेचिस नं0 05CAAF08791)
2. 01 हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल (लाल कलर UP60AJ0520 चेचिस नं0 MBLJA06AMF9K09008)
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
- प्रभारी निरीक्षक विकास चन्द पाण्डेय थाना सहतवार बलिया
2. उ0नि0 कमलाशंकर गिरि थाना सहतवार जनपद बलिया
3. हे0का0 जनार्दन मौर्या थाना सहतवार बलिया
4. का0 रविशंकर पटेल थाना सहतवार बलिया
5. का0 राजन यादव थाना सहतवार बलिया
6. चालक का0 नरसिंह पटेल थाना सहतवार बलिया ,
7. का0 रहबर हुसैन थाना सहतवार बलिया
8. म0का0 सत्या देवी थाना सहतवार बलिया
9. हे0का0 चालक मुकेश यादव थाना सहतवार बलिया
10. का0 चालक आकाश कुमार थाना सहतवार बलिया
Comments