TSCT ने पूरी की औपचारिकताएं : बलिया के दिवंगत शिक्षक की पत्नी को मिलेगी 40 से 50 लाख तक की सहयोग राशि

TSCT ने पूरी की औपचारिकताएं : बलिया के दिवंगत शिक्षक की पत्नी को मिलेगी 40 से 50 लाख तक की सहयोग राशि

Ballia News : शिक्षक हितों के लिए समर्पित प्रदेश स्तरीय संस्था टीचर सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) इसी माह बांसडीह ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय गोड़धप्पा के दिवंगत शिक्षक दिनेश दूबे की पत्नी अंजली पाठक की आर्थिक मदद करेगी। टीम ने सहायता उपलब्ध कराने से पहले होने वाले भौतिक सत्यापन समेत सभी औपचारिकताएं रविवार को पूर्ण कर ली।

दिनेश होली के दिन (8 मार्च 2023) दो पहिया वाहन से शहर से सटे न्यू जेपी नगर स्थित आवास से अपने गांव मनियर थाना क्षेत्र के निपनिया जा रहे थे। रास्ते में शहर के बहादुरपुर पुलिया के पास कार के टक्कर से उनकी मौत हो गई थी। माता-पिता के इकलौते पुत्र दिनेश की शादी दो साल पहले ही अंजली पाठक से हुई थी। उनकी एक 11 माह की मासूम बेटी दिव्यांशी है।

Screenshot_2023-07-10-15-31-46-42_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817

यह भी पढ़े बलिया में छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक पर मुकदमा, ये वही मास्साब है; BSA ने बैठाई जांच

दिनेश टीएससीटी के वैध सदस्य थे। उनकी पत्नी को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से टीम के प्रदेश नेतृत्व ने रविवार को भौतिक सत्यापन समेत अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के लिए छह सदस्यीय जांच टीम  भेजी थी। टीम ने न्यू जेपी नगर स्थित आवास पर स्व. दिनेश के पिता रामायण दूबे, मां तारा देवी, पत्नी अंजली आदि से मुलाकात की और शोक व्यक्त किया। टीम ने स्व. दिनेश की पत्नी अंजली के बैंक खाते का विवरण व अन्य आवश्यक कागजात प्राप्त किये।

यह भी पढ़े बलिया से दोनों किशोरियों को साथ ले गई झारखण्ड पुलिस, ये हैं पूरी कहानी 

जांच टीम का नेतृत्व कर रहे मऊ के जिला संयोजक मनोज यादव ने बताया कि अंजली पाठक के खाते में इसी माह 15 से 25 तारीख तक प्रदेश के टीएससीटी से जुड़े सदस्य 50-50 रूपये का सहयोग करेंगे। उनके खाते में 40 से 50 लाख की सहयोग धनराशि आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि दिनेश की 11 माह की मासूम बेटी को देखने के बाद आंखों में आंसू आ जा रहे हैं।

इस दौरान जांच टीम के सदस्य तारकेश्वर पांडे, रामविलास चौहान, संतोष मौर्य, सत्येंद्र कुमार, संतोष कुमार के अलावा जिले के सक्रिय सदस्य सतीश सिंह, सतीश मेहता, चंद्रशेखर पासवान, संजय कन्नौजिया, विकास सिंह, प्रमोद कुमार, राजेश तिवारी आदि थे।

ऐसे होता है सहयोग
संगठन के प्रदेश नेतृत्व की ओर से टीएससीटी के वैध सदस्य की मृत्यु की दशा में उसकी पत्नी/नॉमिनी के बैंक खाते का विवरण व्हाट्सएप, टेलीग्राम व अन्य सोशल साइट पर जारी किया जाता है। इसके बाद संगठन से जुड़े सभी सदस्य उस खाते में निर्धारित धनराशि, जो अभी ₹50 हैं, भेजते हैं।

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया से दोनों किशोरियों को साथ ले गई झारखण्ड पुलिस, ये हैं पूरी कहानी  बलिया से दोनों किशोरियों को साथ ले गई झारखण्ड पुलिस, ये हैं पूरी कहानी 
बैरिया, बलिया : भोजपुरी सिनेमा में हिरोइन बनाने के नाम पर झारखंड से बहला फुसलाकर आर्केस्ट्रा संचालक द्वारा लाई गई...
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद : बलिया में द्विवार्षिक अधिवेशन की सफलता को वेद ने झोंकी ताकत
Ballia News : प्रशासनिक अधिकारियों ने सुलझाया मामला, अन्नपूर्णा भवन बनने का रास्ता साफ
Road Accident in Ballia : सड़क हादसे में बालिका समेत दो की मौत, मचा कोहराम
बलिया का लाल बना सैन्य अफसर : अनुराग सिंह के कंधे पर चमका लेफ्टीनेंट का स्टार, अगराया गांव जवार
बलिया में युवक के लिए काल बना सड़क पर सीना ताने ब्रेकर
बलिया का लाल BHU में गोल्ड मेडल से सम्मानित, स्वर्ण और रजत से सुशोभित हुए अभिनव शंकर