TSCT ने पूरी की औपचारिकताएं : बलिया के दिवंगत शिक्षक की पत्नी को मिलेगी 40 से 50 लाख तक की सहयोग राशि
Ballia News : शिक्षक हितों के लिए समर्पित प्रदेश स्तरीय संस्था टीचर सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) इसी माह बांसडीह ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय गोड़धप्पा के दिवंगत शिक्षक दिनेश दूबे की पत्नी अंजली पाठक की आर्थिक मदद करेगी। टीम ने सहायता उपलब्ध कराने से पहले होने वाले भौतिक सत्यापन समेत सभी औपचारिकताएं रविवार को पूर्ण कर ली।
दिनेश होली के दिन (8 मार्च 2023) दो पहिया वाहन से शहर से सटे न्यू जेपी नगर स्थित आवास से अपने गांव मनियर थाना क्षेत्र के निपनिया जा रहे थे। रास्ते में शहर के बहादुरपुर पुलिया के पास कार के टक्कर से उनकी मौत हो गई थी। माता-पिता के इकलौते पुत्र दिनेश की शादी दो साल पहले ही अंजली पाठक से हुई थी। उनकी एक 11 माह की मासूम बेटी दिव्यांशी है।
दिनेश टीएससीटी के वैध सदस्य थे। उनकी पत्नी को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से टीम के प्रदेश नेतृत्व ने रविवार को भौतिक सत्यापन समेत अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के लिए छह सदस्यीय जांच टीम भेजी थी। टीम ने न्यू जेपी नगर स्थित आवास पर स्व. दिनेश के पिता रामायण दूबे, मां तारा देवी, पत्नी अंजली आदि से मुलाकात की और शोक व्यक्त किया। टीम ने स्व. दिनेश की पत्नी अंजली के बैंक खाते का विवरण व अन्य आवश्यक कागजात प्राप्त किये।
जांच टीम का नेतृत्व कर रहे मऊ के जिला संयोजक मनोज यादव ने बताया कि अंजली पाठक के खाते में इसी माह 15 से 25 तारीख तक प्रदेश के टीएससीटी से जुड़े सदस्य 50-50 रूपये का सहयोग करेंगे। उनके खाते में 40 से 50 लाख की सहयोग धनराशि आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि दिनेश की 11 माह की मासूम बेटी को देखने के बाद आंखों में आंसू आ जा रहे हैं।
इस दौरान जांच टीम के सदस्य तारकेश्वर पांडे, रामविलास चौहान, संतोष मौर्य, सत्येंद्र कुमार, संतोष कुमार के अलावा जिले के सक्रिय सदस्य सतीश सिंह, सतीश मेहता, चंद्रशेखर पासवान, संजय कन्नौजिया, विकास सिंह, प्रमोद कुमार, राजेश तिवारी आदि थे।
ऐसे होता है सहयोग
संगठन के प्रदेश नेतृत्व की ओर से टीएससीटी के वैध सदस्य की मृत्यु की दशा में उसकी पत्नी/नॉमिनी के बैंक खाते का विवरण व्हाट्सएप, टेलीग्राम व अन्य सोशल साइट पर जारी किया जाता है। इसके बाद संगठन से जुड़े सभी सदस्य उस खाते में निर्धारित धनराशि, जो अभी ₹50 हैं, भेजते हैं।
Comments