बलिया में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह बोले- 22 को सभी मनाएं महा उत्सव
Ballia News : अयोध्या में 22 जनवरी को प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा तक ‘स्वच्छ तीर्थ’ के अन्तर्गत सभी मंदिरों/तीर्थस्थलों की स्वच्छता के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रव्यापी आह्वान के क्रम में शनिवार को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सिनेमा रोड स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर में साफ-सफाई की। इस दौरान मंत्री दयाशंकर सिंह ने मंदिर में पूजन-अर्चन कर लोगों के खुशहाली की कामना की। वह मंदिर में चल रहे संकीर्तन में भी शामिल हुए।
श्री सिंह ने कहा कि पांच सौ वर्षों के संघर्षों व हजारों लोगों के बलिदान के बाद ये शुभ दिन आया है। प्रभु श्रीराम 22 को अपने धाम में विराजमान हो रहे जिसे सभी लोग त्योहार की तरह से मनाएं। इसमें सभी लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के साथ ही इसे हर घर में महा उत्सव की तरह मनाया जाना चाहिए। मंत्री श्री सिंह ने इसे प्रधानमंत्री के आह्वान के अनुसार हर सनातनी से दिवाली की तरह मनाने व मंदिरों में पूजा-पाठ करने की अपील की। कहा कि जो निमंत्रण के बाद भी अयोध्या नहीं जा रहे और आयोजन का विरोध कर रहे, उनसे बड़ा दुर्भागी संसार में कोई नहीं है।
कहा कि प्रभु श्रीराम सबके हैं और हम सभी श्रीराम के हैं। कहा कारसेवकों पर गोली चलवाने वालों के घर में भी जाकर देखिए वहां भी प्रभु श्रीराम मिलेंगे। इस दौरान चेयरमैन संत कुमार गुप्ता, नगर अध्यक्ष घनश्याम दास जौहरी, जिला मंत्री संतोष सिंह, पूर्व प्रमुख गुड्डू राय, महिला मोर्चा की अध्यक्ष सोनी तिवारी, हर्ष सिंह, अमरीश पांडेय आदि मौजूद रहे।
Comments