Road Accident in Ballia : ट्रैक्टर से कुचलकर मजदूर की मौत, मचा कोहराम
Ballia News : गड़वार थाना क्षेत्र के जिगनी स्थित ईंट भट्ठे पर काम कर रहा मजदूर ट्रैक्टर के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने उसे घायलावस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के दौरान हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। लेकिन वाराणसी ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।
सोमवार की सुबह कर्ची परिवा नारायनपुर निवासी वदून गोंड (52) जिगनी स्थित ईंट भट्ठे पर काम करने गए थे। काम करने के बाद भठ्ठे पर बनी फड़ी में आराम करने लगे। इसी बीच, मिट्टी लेकर आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। ईंट भट्ठे पर काम कर रहे अन्य मजदूरों ने आनन फानन में उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर होने पर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments