बलिया में आग का तांडव : लपटों में झुलसकर डेढ़ दर्जन मवेशियों की मौत
सिकंदरपुर, बलिया : सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के बिहरा गांव में शुक्रवार की देर रात अचानक से लगी आग से दो झोपड़िया जल कर राख हो गईं। हादसे में एक दर्जन से बकरियां समेत गाय और बछिया भी जल मरी। वहीं, हजारों रुपये के घर गृहस्थी का सामना भी जलकर नष्ट हो गया।
गांव निवासी गंगाजली पत्नी गौरीशंकर राजभर अपनी झोपड़ी में मवेशियों को बांध कर सो रही थी। देर रात को किसी तरह से झोपड़ी में आग लग गई। जिससे वह धू धू कर के जलने लगी। आग की तपिश से गंगाजली की नींद खुली तो वह चीखने चिल्लाने लगी। गंगाजली की आवाज सुन मौके पर जुटे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
लेकिन उसकी लपकती लपटों के आगे किसी की एक न चली और देखते ही देखते उसमे बंधे सभी जानवर गंभीर रूप से झुलस गए। घंटों बाद आग किसी तरह आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक उसमें रखे घरेलू सामान जहां राख बन चुका था वहीं सभी जानवर भी दम तोड चुके थे। शनिवार को घटना की जानकारी होने पर पहुंचे हल्का लेखपाल ने क्षति का जायजा लिया और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
Comments