बलिया में नारी शक्ति वंदन सम्मेलन : सीएम योगी ने दिये कई उपहार
CM Yogi In Ballia : बलिया में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद वासियों को 128.67 करोड रुपए लागत की परियोजनाओं का उपहार दिया। बासडीह के पिंडहरा में आयोजित नारी शक्ति वंदन सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बलिया की धरती क्रांतिकारी है। चुनौती से अपना रास्ता बनाती है। गुलामी के दौर में आजादी की चिंगारी काे सुलगाने का कार्य मंगल पांडे ने किया, जो देखते ही देखते पूरे देश में क्रांति की लहर बन गई। इतना ही नहीं सन् 1942 में आजादी का एहसास भी देश को बलिया की माटी ने कराया था। कहा कि जब लोकतंत्र खतरे में था, तब जयप्रकाश नारायण ने नागरिकों के मौलिक अधिकार की सुरक्षा के लिए संघर्ष किया। जिसमें जिले के सपूत और देश के पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर ने साथ दिया था।
सीएम ने राजनीतिक दल पर टिप्पणी करने से गुरेज किया, लेकिन अपनी सरकार की उपलब्धियों का खूब बखान किया। कहा कि कांग्रेस नहीं चाहती थी कि महिला आरक्षण कानून मूर्त रुप ले। इसीलिए उसे लंबे समय से लटकाए रखा था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ इच्छा शक्ति के आगे किसी की एक नहीं चली और मजबूरन सबकों इसका समर्थन करना पड़ा। सीएम ने कहा कि आरक्षण से महिलाओं का तेजी से विकास होगा। कहा कि दीपावली पर उज्ज्वला योजना के कनेक्शनधारियों को मुफ्त सिलेंडर दिया जाएगा। साथ ही बलिया के विकास के लिए गंगा और सरयू नदी में जेटी का का निर्माण कराया जाएगा, ताकि बलिया से अयोध्या सीधे जुड़ सकें। जल मार्ग का विकास होने से जिले में रोजगार सृजन होगा।
सीएम ने कहा कि सरकार ने आयुष्मान योजना की धनराशि में बढ़ोत्तरी की है। बेटियों को शादी के लिए 51 हजार रुपये दे रही है। बेटियों की सुरक्षा के लिए नए कायदे-कानून बनाए गए है, ताकि हमारी बेटियां बेखैफ होकर विकास में सहभागी बनें। जिले के विकास में धन की कमी आड़े नहीं आएगी। जिले को शीघ्र ही मेडिकल कॉलेज का तोहफा मिलेगा। विश्वविद्यालय में नए भवनों का निर्माण कराया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बलिया श्रीअन्न और सब्जी की प्राकृतिक खेती हो रही है। इसे देश और विदेशों के बाजारों में पहुंचाने के लिए सरकार काम कर रही है। महिलाओं के विकास के लिए गांव स्तर पर स्वयं सहायता समूहों की सक्रियता सराहनीय है। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी को बांसडीह विधायक केतकी सिंह ने चांदी का धनुष-बांण व परिवहन मंत्री ने चेतक का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments