बेरुआरबारी की ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न, बच्चों में दिखा उत्साह
Ballia News : शिक्षा क्षेत्र बेरुआरबारी की ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता असेगा स्थित सेंट माइकल स्कूल पर आयोजित हुई, जिसका शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख बेरूआरबारी चंद्रभूषण सिंह, विशिष्ट अतिथि विरेन्द्र सिंह प्रबंधक व खण्ड शिक्षा अधिकारी विरेन्द्र कुमार के साथ ही प्राथमिक शिक्षक संघ बेरूआरबारी के अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह, ओंकार सिंह, किरण भारती इत्यादि ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन से किया। वहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रम में नन्हे बच्चों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
50 मीटर बालिका में संध्या प्रथम और कुमारी मंशा ने द्वितीय स्थान प्रदान किया। 100 मीटर बालिका में निधि प्राथमिक विद्यालय हरिहरनगर ने प्रथम तो कुमारी सुप्रिया प्राथमिक विद्यालय गांधीनगर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग 50 मीटर में अमन कुमार प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर ने प्रथम और आर्यन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर में अभिषेक राजभर ने प्रथम व अमन कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में अरविंद शुक्ल, जय सिंह की भूमिका महत्वपूर्ण रही। कमलेश मिश्रा, अंगद वर्मा, ब्रजेश कुमार ने लेखाकार के रूप में अपनी भूमिका का निर्वाहन किया। इस अवसर पर सत्य कुमार सिंह, दुष्यंत सिंह, व्यास जी यादव, शशि भूषण सिंह, रास बिहारी, श्वेता सिंह, बृजबाला त्रिपाठी, संजय सिंह, अविनाश सिंह, दीपक सिंह, सौरव यादव, ओम प्रकाश शाह, सत्य प्रकाश दुबे, अरविंद सिंह, अजीत कुमार सिंह इत्यादि शिक्षक उपस्थित रहे।
Comments