बलिया : ब्लाक स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता में चमकीं परिषदीय मेधा, प्रमुख ने किया सम्मानित
Ballia News : शिक्षा क्षेत्र बेलहरी की ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ खंड शिक्षा अधिकारी राजीव गंगवार, प्रधान प्रतिगिधि मनीष सिंह, पूर्व प्रधान अनिल सिंह, प्रधान कलटू सिंह व संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसमें विभिन्न इवेंट में परिषदीय बच्चों ने चढ़-बढ़कर न सिर्फ प्रतिभाग किया, बल्कि अपनी प्रतिभा की 'चमक' भी दिखाया। व्यायाम शिक्षक सुनील पांडेय की देखरेख में बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में 50 मीटर बालक वर्ग में एहसन अली प्रावि स्वयंबरछपरा, सचिन प्रावि मिल्की और रजनीश प्रावि कृपालपुर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।
100 मीटर बालक वर्ग में सचिन कुमार (प्रावि मिल्की) प्रथम, एहसान अली (प्रावि स्वंबरछपरा) द्वितीय व जितेश (प्रावि दुधैला कला) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर बालक वर्ग में (प्रावि दुधैला खुर्द) प्रथम, मनीष कुमार (प्रावि भरसौता) द्वितीय व संदीप पासवान (कम्पोजिट विद्यालय मुड़ाडीह) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद में सत्यम कुमार (प्रावि मिल्की) प्रथम, दिलशाद (प्रावि भरसौता) द्वितीय व कन्हैया (प्रावि दुधैला खुर्द) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में प्रावि मिल्की विजेता तथा प्रावि नंदपुर की टीम उप विजेता रही। खो-खो प्राथमिक बालक वर्ग में दुधैला खुर्द विजेता तथा दुधैला कला उप विजेता बना।
बालिका वर्ग प्राथमिक मे 50 मीटर में सुगंती (प्रावि रोहुआ) प्रथम, सिंचल (कम्पोजिट पुरास) द्वितीय व गोल्डी (प्रावि पुरास) ने तृतीय स्थान प्राप्त की। 100 मीटर प्राथमिक बालिका वर्ग में सुगंती (प्रावि रोहुआ) प्रथम, संध्या (प्रावि परासिया नम्बर एक) द्वितीय व पिंकी (कम्पोजिट दिघार) ने तृतीय स्थान प्राप्त की। 200 मीटर बालिका वर्ग में कु. सिद्धि (प्रावि दुधैला खुर्द) प्रथम, छोटी (प्रावि पुरास) द्वितीय, अनिशा (कम्पोजिट विद्यालय रोहुआ) तृतीय स्थान पर रही। कबड्डी में प्रथमिक बालिका वर्ग में रोहुआ विजेता और मिल्की उप विजेता बना।
खो-खो प्राथमिक बालिका वर्ग में दुधैला खुर्द विजेता और रोहुआ उप विजेता बना। पुरस्कार वितरण बेलहरी ब्लॉक प्रमुख शशांक शेखर तिवारी द्वारा किया गया। ब्लॉक प्रमुख ने सीनियर अध्यापक अजय मिश्र का सम्मान किया गया। संचालन राजीव मिश्र और ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव तथा आभार व्यक्त प्राशिसं के अध्यक्ष शशि कांत ओझा व मंत्री संतोष सिंह ने किया।
इनकी रही मौजूदगी
आशुतोष शुक्ल, श्रीराम तिवारी, दीना नाथ तिवारी, आदर्श सिंह, धीरज सिंह, प्रशांत पाठक, अमित वर्मा, अमित सिंह, अरुण मिश्र, अंजनी सिंह, ऋषिकष ठाकुर, राजेश शर्मा, हरेराम शर्मा, सतीश ठाकुर, अजय गिरी, मेराज अली, जय प्रकाश सिंह, श्रीराम चौबे, प्रभात सिंह , शैलेश सिंह, अमित वर्मा, विनीत सिंह, संजय वर्मा, अनिल यादव, मुजफ्फर हुसैन, राजीव मिश्र, दिलीप कुमार, सुरेंद्र सिंह, शत्रुनजय वर्मा, बृजेश कुमार, यज्ञ किशोर पाठक, कृष्ण मुरारी श्रीवास्तव, अनिल तिवारी, दीपक उपाध्याय, प्रभात उपाध्याय, गोपाल पाण्डेय, आशा गुप्ता, अर्चना सिंह, अर्पिता वसाक, वन्दना पाठक, सारिका, अनीता गुप्ता, जिवेश सिंह, राजेश सिंह, अवनीश कुमार, राकेश सिंह, अजीत कुमार, राजेश यादव, राजीव दुबे, शिव प्रकाश तिवारी, सुजीत मिश्र, अलोक यादव, राहुल पाण्डेय, सुमित, जीतेन्द्र, उदय कुमार, संजीव कुमार, जीवेश सिंह, राजेश सिंह, अवनीश कुमार, राजेश यादव, राजीव दुबे, राकेश सिंह, अजय चौबे, अजीत, सुमनलता, शिखा, अनीता, सोनी तिवारी, सारिका पाण्डेय, उषा जी, अर्पिता इत्यादि मौजूद रहे।
Comments