बलिया में ट्रक से टकराई तिलकोत्सव से लौट रही बोलेरो, पूर्व सैनिक समेत दो युवकों की मौत
Ballia News : रसड़ा-फेफना मार्ग पर संवरा चट्टी के पास रविवार की रात तेज रफ्तार बोलेरो सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में बोलेरो में सवार पूर्व सैनिक समेत दो की मौत हो गई। वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी रसड़ा पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Also Read : बलिया में धोखाधड़ी का हाईप्रोफाइल मामला आया सामने, तथाकथित ब्रांच मैनेजर समेत 6 पर मुकदमा
बताया जा रहा है कि बोलेरो सवार सहतवार थाना क्षेत्र के बेऊर गांव निवासी रवींद्र सिंह की लड़की के तिलकोत्सव में मऊ गये थे। रात में मऊ से लौटते समय उनकी बोलेरो संवरा चट्टी के पास खड़े ट्रक में टकरा गयी। हादसे में बोलेरो में सवार सहतवार थाना क्षेत्र के बेऊर निवासी चिंकू सिंह (35), पूर्व सैनिक सोनू सिंह (45), अमजद अली (21) व चालक टिंकू वर्मा (36) घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से सभी को सीएचसी पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद चिंकू सिंह व सोनू सिंह को मृत घोषित कर दिया। घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर, घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments