अभिनेत्री ईशा देओल के हाथों सम्मानित हुई बलिया की ब्यूटीशियन मधु सिंह, खुशी की लहर
रामगढ़, Ballia News : अहमदाबाद में आयोजित नेशनल ब्राइडल मेकअप कंपटीशन 2023 में जनपद के सहतवार थाना क्षेत्र के दुघैला गांव निवासी ब्यूटीशियन मधु सिंह (Beautician Madhu Singh) के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर फिल्मी जगत की मशहूर अभिनेत्री ईशा देओल (Esha Deol) ने प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं अवार्ड देकर शम्मानित किया है। मधु सिंह को मिली शानदार सफलता पर उनके गांव व ससुराल में खुशी का माहौल है।
बता दें कि वंशिका प्रोफेशनल ब्यूटी पार्लर बरसों से रामगढ़ ढाले पर संचालित है, जिसकी डायरेक्टर ब्यूटीशियन मधु सिंह (Beautician Madhu Singh) है। पूर्वांचल 24 से मधु सिंह ने बताया कि ग्रैंड ब्यूटीशियन बिजनेस अवार्ड 2023 का आयोजन अहमदाबाद में 30 अप्रैल को किया गया था। इसमें भारत के विभिन्न कोनों से महिलाओं ने प्रतिभाग किया था। मैंने भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा कर भाग लिया था। प्रतिभाग के बाद निर्णायकों ने बेहतर प्रदर्शन करने पर प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं अवार्ड देकर मुझे सम्मानित किया है।
उन्होंने बताया कि आज इस सफलता का श्रेय मेरे परिवार के साथ मेरे पति नवीन सिंह को जाता है, जिनके बदौलत आज मैं इस मुकाम पर पहुंची हूं। वही रामगढ़ में मधुसिंह के पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर विजय यादव, संतोष मिश्रा, रमेश यादव, नन्हे शर्मा, राजन प्रसाद, आदि लोग मौजूद रहे।
सुरेश मिश्र
Comments