बलिया पुलिस के हत्थे चढ़े चार वारण्टी, भेजे गये जेल
सिकंदरपुर, बलिया। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को सिकंदरपुर पुलिस ने चार वारंटियो को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया।
सिकन्दरपुर थानाध्यक्ष दिनेश पाठक मय टीम द्वारा चेकिंग सन्दिग्ध वाहन/सन्दिग्ध व्यक्ति, तलाश वांछित वारण्टी करते हुए 04 वारण्टी बुलबुल उर्फ उदय प्रताप सिंह पुत्र रामकृपाल सिंह (निवासी : भीमहर थाना सिकन्दरपुर, बलिया), प्रमोद चौहान पुत्र अवधेश चौहान (निवासी रहिलापाली थाना सिकन्दरपुर, बलिया), अवधेश चौहान पुत्र स्व. कतवारू चौहान (निवासी रहिलापाली थाना सिकन्दरपुर, बलिया) व मनोज कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद (निवासी दादर थाना सिकन्दरपुर, बलिया) को उनके घरो से धारा 377 भादवि थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया, धारा 147, 452, 427, 323, 504, 506 भादवि व 3 (1) द SC/ST Act थाना सिकन्दरपुर, धारा 125 (3) Crpc थाना उभांव में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दिनेश पाठक, उप निरीक्षक श्रवण कुमार सिंह व रवीन्द्र कुमार पटेल, कां. दिनेश चौधरी, अंगद गुप्ता व अजय चौधरी शामिल रहे।
अतुल कुमार राय
Comments