बीएसए मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में बलिया बेसिक को मिली नई उड़ान

बीएसए मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में बलिया बेसिक को मिली नई उड़ान

Ballia News : अक्सर यह कहा जाता है कि अनुभवी अधिकारी ही बेहतर फैसले ले सकते है, लेकिन BSA मनीष कुमार सिंह ने अपनी पहली तैनाती और 6 महीने के कार्यकाल में ही अपने फैसलों से इस मिथक को तोड़ दिया है। शिक्षा में गुणात्मक सुधार के साथ-साथ प्रत्येक मामले में बीएसए ने माकूल कदम उठाया है।टीम भावना के साथ कार्य करते हुए बीएसए ने जनपद को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर बनाने की दिशा में शानदार पहल की है।

एक जुलाई 2023 को बतौर बीएसए बलिया में कार्यभार सम्भालने के साथ ही मनीष कुमार सिंह ने निपुण लक्ष्य, ऑपरेशन कायाकल्प, पीएमश्री योजना, स्मार्ट क्लास निर्माण, आईसीटी लैब, डीबीटी इत्यादि योजनाओं की प्रगति के साथ ही इसमें आ रही दिक्कतों को भी दूर करने का प्रयास किया। बीएसए के 6 माह के कार्यकाल पर दृष्टिपात करे तो सीएम डैशबोर्ड पर बलिया की रैंकिंग मंडल और प्रदेश स्तर पर बहुत अच्छी हुई है। वहीं, मिशन कायाकल्प भी अपनी द्रुत गति से लक्ष्य प्राप्ति की ओर अग्रसर है। 

मिड-डे-मिल (एमडीएम) की व्यवस्था में आमूल-चूल परिवर्तन हुआ है। कन्वर्जन कास्ट ससमय विद्यालयों को उपलब्ध हो रहा है। वहीं, ग्रांट उपलब्धता पर शिक्षामित्र, अनुदेशक तथा रसोईयों का मानदेय भुगतान में देर न हो, इस पर बीएसए की पैनी नजर होती है। जिले के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट व कस्तूरबा गांधी कन्या आवासीय विद्यालयों के 56738 विद्यार्थियों ने ए प्लस ग्रेड व 46327 ने बी ग्रेड प्राप्त कर बलिया को प्रदेश में 14वां स्थान के साथ ही ए ग्रेड दिलाया है। 

यह भी पढ़े राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद : बलिया में द्विवार्षिक अधिवेशन की सफलता को वेद ने झोंकी ताकत

पूर्वांचल 24 से बातचीत में बीएसए मनीष कुमार सिंह ने बताया कि विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप हर कार्य टीम भावना से 'बेसिक शिक्षा परिवार' पूरा करेगा। बीएसए ने सभी शिक्षक-कर्मचारियों को नववर्ष की बधाई देते हुए अपेक्षा किया कि आने वाला नया साल उनके लिए और बेहतर हों। नई उमंग और जोश के साथ हम सभी अपने कर्तव्यपथ पर आगे बढ़ते हुए अपने विभाग को नई ऊंचाई दें।

यह भी पढ़े बलिया में छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक पर मुकदमा, ये वही मास्साब है; BSA ने बैठाई जांच

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया से दोनों किशोरियों को साथ ले गई झारखण्ड पुलिस, ये हैं पूरी कहानी  बलिया से दोनों किशोरियों को साथ ले गई झारखण्ड पुलिस, ये हैं पूरी कहानी 
बैरिया, बलिया : भोजपुरी सिनेमा में हिरोइन बनाने के नाम पर झारखंड से बहला फुसलाकर आर्केस्ट्रा संचालक द्वारा लाई गई...
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद : बलिया में द्विवार्षिक अधिवेशन की सफलता को वेद ने झोंकी ताकत
Ballia News : प्रशासनिक अधिकारियों ने सुलझाया मामला, अन्नपूर्णा भवन बनने का रास्ता साफ
Road Accident in Ballia : सड़क हादसे में बालिका समेत दो की मौत, मचा कोहराम
बलिया का लाल बना सैन्य अफसर : अनुराग सिंह के कंधे पर चमका लेफ्टीनेंट का स्टार, अगराया गांव जवार
बलिया में युवक के लिए काल बना सड़क पर सीना ताने ब्रेकर
बलिया का लाल BHU में गोल्ड मेडल से सम्मानित, स्वर्ण और रजत से सुशोभित हुए अभिनव शंकर