भगवत प्रेम से मिट जाते सारे बंधन : प्रेम भूषण जी महाराज
बलिया। बाबा बालखंडी नाथ मंदिर प्रांगण में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के संकल्प से चल श्रीरामकथा कथा में प्रेम भूषण जी महाराज ने राम वन गमन व केवट संवाद पर कथा सुनाई। कथा में सोमवार को भी परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह पहुंचे और पूजन कर कथा का श्रवण किया।
इस दौरान परिवहन मंत्री की माता तेतरी देवी व धर्मेंद्र सिंह तथा उनकी पत्नी सारिका सिंह ने व्यास पीठ का पूजन किया। श्रीरामकथा में सुप्रसिद्ध कथावाचक प्रेमभूषण महाराज ने भगवान द्वारा ऋषियों से अपने आगे के कार्यो के लिए दिशा निर्देश लेने तथा भरत चरित्र का खूबसूरती के साथ वर्णन किया। सबरी प्रेम के चित्रण से बताया कि भगवत प्रेम में कोई भी जाति बंधन और स्त्री पुरुष का भेद नहीं होता है।
अगर सेवक हो तो हनुमान जी जैसे हो, हनुमत चरित्र से भक्ति का संचार किया। महाराज ने प्रभु श्रीराम व केवट के संवाद का वर्णन कर लोगों को भक्ति रस में डूबा दिया। कथा का श्रवण कराकर उपस्थित भक्तों को भावविभोर कर सियाराममय कर दिया। कथा प्रारम्भ होने से पूर्व भगवान भोलेनाथ, भगवान श्रीराम, स्वामी प्रेम भूषण जी महाराज का पूजन किया। इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, जितेंद्र राव, पिंटू सिंह, जयराम सिंह, पूर्व प्रमुख गुड्डू राय, संजय मिश्र, विजय प्रताप सिंह, सुनील तिवारी आदि मौजूद रहे।
Comments