सिपाही का शव पहुंचते ही रो पड़ा बलिया का यह गांव, गोरखपुर में तैनात थे अजय
Sikandarpur News : गोरखपुर में तैनात सिपाही का शव पहुंचते ही पैतृक गांव खेजुरी में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। परिजनों के करुण क्रंदन व चीत्कार से मौजूद हर किसी की आंखों का कोर भींग गया। रोते-बिलखते परिवार वालों को ढांढस बंधाते समय लोग खुद सुबकने लग जा रहे थे। उनका अंतिम संस्कार गांव के श्मशान घाट पर किया गया, जहां मुखाग्नि पिता अरविंद सिंह ने दी।
खेजुरी थाना क्षेत्र के खेजुरी गांव निवासी रण अजय बहादुर सिंह (38) पुत्र अरविंद सिंह उत्तर प्रदेश पुलिस (UPP) में बतौर सिपाही (Constable) सेवारत थे। उनकी तैनाती गोरखपुर पुलिस लाइन में थी। बताया जा रहा है कि एक सप्ताह पहले रण अजय बहादुर सिंह के पेट में अचानक तेज दर्द होने लगा, तब साथी सिपाही उन्हें अस्पताल ले गए।बीआरडी मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान उनका निधन मंगलवार की सुबह हो गया।
जवान बेटे की मौत की सूचना मिलते ही न सिर्फ घर-परिवार, बल्कि गांव में शोक की लहर दौड़ गयी। चहुंओर मातमी सन्नाटा पसर गया। पारिवारिक सदस्य गोरखपुर पहुंच गए। वहां से शव बुधवार की सुबह गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया। मां कुसुमावती देवी, पत्नी अंजनी सिंह तथा दोनो पुत्र अवनेंद्र और अनमोल का रो रोकर बुरा हाल था।
Comments